आधा दर्जन पिस्टल व रिवाल्वर के साथ किया गया गिरफ्तार, 25 से 35 हजार में करता था सौदा

PRAYAGRAJ: खेत में मेहनत कर लोगों को रोटी देने वाले किसान का बेटा मौत के सामान का सौदागर निकला। औद्योगिक थाने की पुलिस व जोनल सर्विलांस टीम द्वारा उसे आधा दर्जन गन के साथ गिरफ्तार किया गया। रामपुर तिराहे के पास से शनिवार को इसकी गिरफ्तारी की गई। पूछताछ में उसने अपने पिता को किसान बताया। वह अंतर्राज्यीय गैंग के लिए काम किया करता था। रेंज के सभी जनपदों में वह मध्य प्रदेश व बिहार के मुंगेर में बनी पिस्टल बेचता था।

करछना का है रहने वाला

पुलिस को उसने अपना नाम रोहित कुमार पटेल उर्फ नान निवासी सरहा लोहदी थाना करछना बताया।

तलाशी में इसके पास से पुलिस को तीन पिस्टल , दो मैग्जीन, एक रिवाल्वर, एक तमंचा, 12 कारतूस 32 बोर, 11 कारतूस 315 बोर, चार कारतूस 12 बोर नौ खोखा 315 बोर एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में उसने बताया कि दस से 15 हजार रुपये में वह एमपी और मुंगेर से असलहों को खरीद कर लाया करता था।

यह इसे इन असलहों को 25 से 35 हजार रुपये में बेचता था।

इसके द्वारा इन असलहों की सप्लाई जनपद सहित प्रतापगढ़, कौशाम्बी व फतेहपुर तक की जाती थी।

कहा कि हर जिले में इसके गैंग के गुर्गे हैं। उनके जरिए कस्टमर सेट किए जाते हैं।

इसके बाद डिमांड के आधार पर वह असलहों की सप्लाई किया करता है। पुलिस इसके गैंग के गुर्गो का पता लगाने में जुटी है।

गिरफ्तार शख्स अंतरराज्यीय गन सप्लाई करने वाले गैंग का सक्रिय सदस्य है। गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। इसके पास से भारी मात्रा में पिस्टल व रिवाल्वर एवं तमंचे की बरामदगी की गई है।

जितेंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर थाना औद्योगिक क्षेत्र