प्रयागराज (ब्‍यूरो)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हाल में बुधवार शाम 'युवा अधिवक्ता संवाद श्रृंखलाÓ के तहत अधिवक्ता न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष कैसे तैयारी पूर्वक रखें, विषयक प्रोग्राम में न्यायमूर्तियों ने सफलता के मंत्र दिए। चीफ गेस्ट जस्टिस अरविंद सिंह सांगवान और स्पेशल गेस्ट जस्टिस मनोज बजाज व जस्टिस डोनाडी रमेश युवा अधिवक्ताओं से इंटरैक्ट किया।

खाली समय में सीनियर की बहस सुनें

चीफ गेस्ट ने कहा कि मुकदमे में बहस करते समय पूरी तैयारी के साथ कोर्ट में पेश हों। कोर्ट की तरफ से कोई सवाल किया जाता है तो उसे ध्यानपूर्वक सुनें और उसका सही जवाब दें। यही अच्छे अधिवक्ता की पहचान है। युवा अधिवक्ता खाली समय में कोर्ट के गलियारों में मोबाइल चलाने की जगह किसी भी न्याय कक्ष में जाकर मुकदमो में हो रही बहस सुनें। यह देखें कि उनसे कोई वरिष्ठ अधिवक्ता किस प्रकार बहस कर रहे हैं। जस्टिस डोनाडी रमेश जी ने सीख दी कि कोई भी मुकदमा अच्छी तरह से तैयारी करके ही दाखिल करना चाहिए। यदि गहनतापूर्वक अध्ययन कर मुकदमा दाखिल करेगें तो बहस के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। जस्टिस मनोज बजाज का कहना था कि युवा अधिवक्ता हमेशा सीनियर के मार्गदर्शन में ही याचिका तैयार करें। प्रारंभ में यह बहुत कठिन होता है लेकिन यदि कठिन कार्य करेगें तभी अच्छे अधिवक्ता साबित होंगे। कार्यालय व घर पर खूब मेहनत करें। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने व संचालन संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) अजय सिंह ने किया। महासचिव नितिन शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संयुक्त सचिव (प्रेस) अमरेन्दु सिंह की विज्ञप्ति के अनुसार अध्यक्ष एवं महासचिव सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न तथा अंगवस्त्रम भेंटकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया।

बाक्स

माघ मेला स्थित शिविर में सुंदरकांड पाठ

माघ मेला क्षेत्र स्थित हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद के शिविर में बुधवार दोपहर दो बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महासचिव नितिन शर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित के श्रीवास्तव इस मौके पर उपस्थिति थे। समापन पर सम्मानित अधिवक्ताओं/श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। यह जानकारी संयुक्त सचिव (प्रेस) की विज्ञप्ति में दी गई।