प्रयागराज (ब्यूरो)। Prayagraj News: जो लोग अपने अलावा समाज के लिए अच्छा करते हैं, इतिहास में उनका नाम दर्ज हो जाता है। चंद्रा स्कैन्स प्रजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट प्रयागराज रतन सम्मान 2023 के आयोजन के दौरान ऐसा ही हुआ। समाज में बेहतर कार्य करने वालों को मुख्य अतिथि उप्र सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने सम्मान पाने वालों लोगों की हौसला अफजाई करते हुए भविष्य में इससे अच्छा करने की भी अपील की।
सम्मान के साथ मान भी हुआ


कार्यक्रम का आयोजन इलाहाबाद हाईकोर्ट के नजदीक स्थित होटल रवीशा कांटीनेंटल में हुआ। देर शाम हुए इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों से आए लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि लीक से हटकर काम करने वालों को लोग याद रखते हैं। आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आजादी के सौ साल बीतने के बाद इतिहास में कही न कही आपका नाम भी दर्ज होगा। लोग आपको याद रखेंगे। आप लोगों में कुछ खास बात है जिसके लिए आपको इस मंच पर सम्मानित किया गया है।


इनको मिला सम्मान
1- आंचल श्रीवास्तव, डायरेक्टर, धनप्रदा इंटरप्राइजेज
2- मनीष कुमार गुप्ता, समाजसेवी व चेयरमैन प्रयागराज व्यापार मंडल
3- श्रीलेखा सिंह, डायरेक्टर, किड्डी नर्सरी प्राइमरी स्कूल
4- डॉ। सैय्यद आरिज कादरी, डायरेक्टर, प्रयागराज हॉस्पिटल
5- डॉ। नमृता जायसवाल, डायरेक्टर, मारुति डेंटल क्लीनिक
6- आलोक गुप्ता, प्रोपराइटर, सुलाकी स्वीट श्रीनाथ एंड संस
7- जहान हुसैन सिद्दीकी, डायरेक्टर, जहान्स किचेन
8- इंद्रदेव शुक्ला, समाज सेवी
9- राजश्री सिन्हा, प्रोपराइटर, राजश्री वैनिटी
10- अभिषेक जय सिंह, डायरेक्टर, राजवंश ज्वैलर्स
11- डॉ। पूनम अग्रवाल, डायरेक्टर, पूनम हॉस्पिटल
12- डॉ। अशोक कुमार, डायरेक्टर, विमला न्यूरो एंड मैटरनिटी सेंटर
13- डॉ। राजीव मिश्रा, समाजसेवी व ब्लड डोनर
14- सुभाष यादव, डायरेक्टर, डॉ। सुभाष यादव क्लीनिक
15- डॉ। अशोक स्वामी, डायरेक्टर, हिंदी संसार ऑनलाइन
16- डॉ। धीरज कुमार पटवा, डायरेक्टर, पटवा क्लीनिक
17- डॉ। अर्पण धर दुबे, डायरेक्टर, अरुणिमा होमियो क्लीनिक
18- अमन पांडेय, समाजसेवी
स्पांसर्स का भी हुआ सम्मान
1- प्रवीण श्रीवास्तव, डायरेक्टर, चंद्रा स्कैन्स प्रालि
2- मनीष मठपाल, एजीएम, एसबीआई
3- अंकित गुप्ता, प्रोपराइटर, भगवान दास प्रहलाद दास एंड संस
4- एमपी सिंह, सेक्रे टरी, दारागंज ग्रामोद्योग


बजती रही तालियां, बढ़ा हौसला
कार्यकम के दौरान सम्मानित होने वालों के सम्मान में जमकर तालियां बजाई गईं। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री के साथ स्टेट बैंक आफ इंडिया के एजीएम मनीष मठपाल, उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के आरईएच श्याम शरण श्रीवास्तव और चंद्रा स्कैन्स के प्रवीण श्रीवास्तव मौजूद, डीजे आई नेक्स्ट के मार्केटिंग मैनेजर आकाश आहूजा रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री और एसबीआई के एजीएम ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला को शाल और मोमेंटो देकर लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। इसके साथ ही दिलचस्प एंकरिंग करने वाली डॉ। रंजना त्रिपाठी को भी मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।