ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज रसूलाबाद में तीन दिवसीय प्रवासी वर्कशाप का शुभारम्भ

ALLAHABAD: ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गंगापुरी में तीन दिवसीय प्रवासी महिला वर्कशाप का शनिवार को उद्घाटन हुआ। शुरुआत विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री अवनीश भटनागर ने किया। अध्यक्षता विद्या भारती के बालिका शिक्षा प्रमुख रेखा चूडास्मा ने की। अवनीश भटनागर ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा के प्रमुख केन्द्र के रूप में कार्य करते हैं। संगठन के विद्यालय लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र से लेकर पूर्वोत्तर की कठिन परिस्थितियों में संचालित हो रहे हैं।

गोरखपुर में खुला था पहला विद्यालय

विद्या भारती के विद्यालयों के विकास पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सर संघचालक पूज्य गुरू जी के मार्गदर्शन में विद्या भारती का प्रथम विद्यालय गोरखपुर के पक्की बाग में शुरू हुआ था। वर्तमान समय में विद्या भारती के 25000 से अधिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। जहां 1,39,000 टीचर्स और 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। द्वितीय सत्र में वर्कशाप की संयोजिका रेखा चूड़ास्मा ने वर्कशाप में आयी महिलाओं को आपसी संवाद, बहिनों की अधिकतम शिक्षा एवं शिक्षण के दौरान आने वाली कठिनाईयों का सामना करने की तरीकों के साथ ही महिलाओं को देश की मुख्य धारा से जोड़ने पर बल दिया। पूर्वी उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू, मंत्री अव्यक्त राम मिश्र, प्रदेश निरीक्षक चिंतामणि सिंह, प्रधानाचार्य सुरेश सिंह समेत अन्य लोग मौजदू रहे। संचालन बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की प्रधानाचार्य मीना श्रीवास्तव ने किया।