- क्षेत्र के लिये एक बड़ा नलकूप मिलने का हवाला देते रहे 57 व 49 के पार्षद

पानी की समस्या को लेकर दो वार्डो की पब्लिक जूझ रही हैं। वहीं इस समस्या को लेकर जलकल की ओर से नये ट्यूबवेल लगाने का प्रस्ताव की हरी झंडी मिलने के बाद जब जलकल की टीम रिबोरिंग के लिए पहुंची तो दो वार्डो के बीच खींचतान शुरू हो गई। दरअसल यह मामला वार्ड नंबर 49 व 57 का है। जहां दोनों वार्ड के पार्षद अपने-अपने दावे करते हुए रिबोर को अपने वार्ड में कराने की वकालत कर रहे हैं। इसको लेकर पब्लिक भी देर रात रोड पर उतर गई है।

दोनों पार्षदों के अपने-अपने दावे

वार्ड नंबर 57 दरियाबाद एक के पार्षद फसाहत हुसैन का कहना है कि नये ट्यूबवेल का प्रस्ताव हमारे वार्ड के लिए पास हुआ था, इसलिए इसी वार्ड में रिबोर किया जाना चाहिए। उनका कहना है कि पिछले कई महीनों से यहां की पब्लिक पानी के लिए तरस रही है, अब जब रिबोर का समय आया तो यहां की पब्लिक को लॉलीपाप थमाया जा रहा है। ऐसा हरगिज नहीं होने दिया जायेगा। वहीं वार्ड नंबर 49 दरियाबाद 2 की पार्षद पूजा कक्कड़ के भाई नीरज टंडन जो पार्षद प्रतिनिधि हैं। उनका कहना है कि उनकी मेहनत का परिणाम है कि नया ट्यूबवेल उनके एरिया में लगने के लिए पास हुआ है। यहां की पब्लिक बहुत दिनों से पानी के लिए तरस रही है। इस नये ट्यूबवेल को कक्कड़ नगर पानी की टंकी के पास लगना है।

दोनों वार्डो को मिलेगा पानी

जीएम जलकल हरिश्चंद्र वाल्मीकि का कहना है कि नलकूप ऐसी जगह लगाया जायेगा। जहां से वार्ड 57 और वार्ड 49 दोनों की पब्लिक को पानी मिल सके। नलकूप से पानी स्टोर किया जायेगा और दोनों वार्डो में भेजा जायेगा। जीएम ने बताया कि पहले कब्रिस्तान में ट्यूबवेल लगा था, जो खराब हो गया है। वहां पर ट्यूबवेल लगाने के लिए कुछ लोग पैसे की डिमांड कर रहे थे। इसलिए दूसरे स्थान पर रिबोर कराकर ट्यूबवेल लगाया जायेगा।

पब्लिक ने शुरू किया विरोध

दरियाबाद वार्ड 57 में ट्यूबवेल लगाये जाने को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने जमकर विरोध किया। लोगों का कहना है कि नलकूप वार्ड 49 के लिये लगना था पर इसको दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने को लेकर विरोध करने लगे। क्षेत्रीय पार्षद का कहना है कब्रिस्तान में लगे दो मिनी नलकूप की स्थिति ठीक नहीं है। वह कभी भी बंद हो सकता है। जिस कारण क्षेत्र के लोग पानी के लिये परेशान हैं। नलकूप दूसरे वार्ड में लगने की सूचना पर क्षेत्र की जनता सड़क पर उतर गयी।

मेरे वार्ड में पानी की समस्या काफी दिनों से थी, इसके लिए लगातार प्रयास किया गया। जिसके फलस्वरूप नये ट्यूबवेल की व्यवस्था हो सकी।

नीरज टंडन, पार्षद प्रतिनिधि, दरियाबाद-दो, वार्ड नंबर 49

नया ट्यूबवेल वार्ड 57 के लिए पास किया गया था, यहां हजारों की संख्या में लोग पानी के लिए महीनों से जूझ रहे हैं। अब दूसरी जगह पर रिबोर किया जा रहा है, जो गलत है।

फसाहत हुसैन, पार्षद, दरियाबाद-एक वार्ड 57

दोनों वार्डो के लोगों को पानी की व्यवस्था नये ट्यूबवेल से होगी। किसी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। नये ट्यूबवेल से पानी को स्टोर कर इसकी सप्लाई की जायेगी।

हरिश्चंद्र बाल्मिकी, जीएम, जलकल