प्रयागराज ब्यूरो । 16 से 22 जुलाई 2024 तक भूजल सप्ताह के आयोजन के क्रम में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार नेे भूगर्भ जल विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग के तत्वाधान में आयोजित प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जल संरक्षण का करो प्रयास-जल ही है जीवन की आस विषय बिन्दु पर प्रभात फेरी का आयोजन किय ागया। जो हिन्दु हास्टल, मनमोहन पार्क, लक्ष्मी चैराहा होते हुए विकास भवन में समाप्त हुयी, जिसमें भूगर्भ जल विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अतिरिक्त विभिन्न विभाग के कार्मिकों एवं स्वयं सेवी संगठनों ने प्रतिभाग किया।
पम्फलेट का किया गया वितरण
भूजल संरक्षण को प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु भूगर्भ जल विभाग द्वारा स्थापित करायी गयी सेल्फी प्वांइट पर प्रतिभागियों द्वारा सेल्फी ली गयी। भूजल संरक्षण हेतु रविशंकर पटेल, हाइड्रोलाजिस्ट एवं कुमार गौरव, सहायक अभियन्ता द्वारा शपथ दिलायी गयी। सार्वजनिक स्थलों पर भूजल संरक्षण हेतु जनमानस में जागरूकता बढ़ाने के उदद्ेश्य से जल संरक्षण एवं संचयन से सम्बन्धित जानकारी दी गयी तथा पम्फ्ल्ेाट, इत्यादि का वितरण किया गया। बता दे ंकि प्रयागराज को जल संकट ग्रस्त जिले की सूची में शामिल किया गया है, जिसके तहत तमाम प्रकार के जागरुकता अभियान विशेष सप्ताह में चलाए जा रहे हैं।