60
नंबर वार्ड मिन्हाजपुर गढ़ीकला
02
नंबर चुनाव वार्ड नगर निगम प्रयागराज
04
नंबर सफाई वार्ड में आता है यह एरिया
02
बड़े नाले हैं जिससे होती जलनिकासी

प्रयागराज ब्यूरो । नाला तो छोडि़ए यहां नाली तक की सफाई का हाल बदतर है। ऐसी स्थिति में बारिश के वक्त मोहल्ले में जल भराव का होना तय है। यही सोचकर सौ-दो सौ नहीं हजारों लोग परेशान हैं। नगर निगम के जिम्मेदार इस तरफ गौर नहीं फरमा रहे। बात सिर्फ इतनी ही नहीं है। प्रयागराज रेलवे स्टेशन गेट नंबर एक के सामने का नाना काफी समय से बंद सा हो गया है। क्योंकि बगल में बन रहे मकान की वजह से न तो इसका निर्माण हो पा रहा और न ही सफाई। यह समस्या है शहर के वार्ड नंबर 60 मिनहाजपुर गढ़ीकला की है.

शिकायत कर हार गई यहां की पब्लिक
मिनहाजपुर गढ़ीकला वार्ड नगर निगम के जोन दो का हिस्सा है। यह वार्ड सफाई वार्ड 04 में आता है। यहां छोटे बड़े मिलाकर करीब पांच नाले हैं। इनमें दो नाले बड़े हैं। जिनकी सफाई नगर निगम के जनकार विभाग के द्वारा किया जाना है। छोटे नालों की सफाई नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है। नगर निगम के नाला सफाई माइक्रोप्लान की लिस्ट में यहां के दोनों बड़े नाले शामिल हैं। इनमें एक नाला नखास कोना प्रयाग मेडिकल स्टोर दोदीपुर तक है। इसकी चौड़ाई 090 और लंबाई करीब 300 मीटर है। जबकि काटजू रोड का नाला -2 की चौड़ाई 0.90 व लंबाई 800 मतीटर है। इसके अतिरिक्त कई छोटे नाले भी हैं। बारिश पूर्व इस वार्ड की नालियों और नालों की सफाई का प्लान बनाया गया है। प्लान के तहत इस काम के लिए टेंडर भी हो चुके हैं। बावजूद इसके लोग बताते हैं कि नाला तो दूर यहां नाली तक की सफाई ठीक नहीं है। प्रयागराज रेलवे स्टेशन गेट नंबर एक के पास नाला बन रहे मकान के चलते चोक हो चुका है। एसी स्थिति में यदि बारिश हो जाय तो आसपास के मोहल्लों में पानी का भरना करीब तय है। स्थानीय लोग कहते हैं कि कई ऐसे मोहल्ले हैं इस वार्ड जो बारिश में पानी से लबालब हो जाता हैं। इस बार तो पानी निकासी के माध्यम नाली और नालों की सफाई में लापरवाही बरती जा रही है। जिसके चलते बारिश में यहां के लोगों की जल भराव के कारण परेशानी का बढऩा तय है।

मोहल्ले के लोग दे चुके हैं ज्ञापन
इलाके के दर्जनों लोगों द्वारा नाला और नाली सफाई सिक लेकर ज्ञापन तक सौंप चुके हैं। उनके जरिए यह ज्ञापन डीएम से लेकर नगर आयुक्त तक दिए गए हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में अंकुश कुमार, अभिलाष, अमित, शैलेश कुमार, सचिन, सीमा बानो, तरन्नुम, शिफा, मुकेश कुमार, नफीस आलम, अरशद, रूबीना, अतहर, लोग शामिल रहे। इन लोगों का कहना है कि बारिश होगी तो वार्ड के कई मोहल्ले जलमग्न हो जाएंगे। वहां रहने वाले हजारों लोगों का जीना दुश्वार हो जाएगा।

पोर्टल पर शिकयत का भी असर नहीं
मोहल्लों की नाली और नालों की सफाई को लेकर लोगों के द्वारा आईजीआरएस पर कई बार शिकायतें की गई हैं। मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत किए जाने के बावजूद कोई सुनने व देखने वाला नहीं है। लोगों का कहना है कि कुछ लोग नालों पर कब्जा कर रखे हैं। जब नगर निगम से शिकायत के बावजूद हल नहीं हुआ तो डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। डीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। सीएम के पोर्टल पर शिकायत की गई। फिर भी आज तक किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया।