प्रयागराज ब्यूरो । तेलियरगंज क्षेत्र के जोधवल मोहल्ले में छोहारा हनुमान मंदिर मोड़ पर स्थित नाला पूरी तरह से जाम है। पिछले कई वर्षों की भांति इस साल भी इसकी सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हालात यही रहे तो बारिश में पानी का निकलना मुश्किल हो जाएगा। जल निकासी के अभाव में आधे जोधवल का सैकड़ों मकान जल भराव की जद में आ आएगा। सड़क से लेकर गली तक पानी भरने पर मोहल्ले के हजारों लोग प्रभावित होंगे। 'दैनिक जागरण आईनेक्स्टÓ द्वारा मंगलवार को इस नाले में सफाई का रियलिटी चेक किया गया। नाला की तस्वीर दिखी और कैमरे में कैद हुई वह नगर निगम के जिम्मेदारों द्वारा नाला सफाई के दावे को झूठा साबित कर रही थी। इस नाला में कचरे की मोटी परत जमा है। देखने ऐसा लग रहा कि मानों यह नाला कचरे से किसी ने पाट दिया हो। लोग बताते हैं कि इस नाले की सफाई पिछले कई वर्षों से नहीं हो रही है। फिर सवाल यह है कि आखिर नगर निगम से नाला सफाई का टेंडर लेने वाली संस्थाएं कर क्या रही हैं। विभागीय दावे और मौके की हकीकत व पब्लिक की बातों पर गौर किया जाय तो नाला सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये की बर्बादी के सिवा कुछ भी नहीं है।
'दैनिक जागरण आई नेक्स्टÓ ने की पड़ताल
- जल भराव से फिर झेलेंगे हजारों लोग
नगर निगम एरिया में चिन्हित किए गए नालों कुल नालों की संख्या करीब 600 बताई गई है। छोटे नालों की सफाई का काम नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के पास है। विभाग का दावा तो यह है कि नाला सफाई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। मौके पर नालों की कंडीशन अफसरों के इस दावे की पोल खोल रही है। रिपोर्ट द्वारा मंगलवार को जोधवल वार्ड छोहारा हनुमान मंदिर मोड़ के नाले की सफाई का रियलिटी चेक किया। मौके पर पहुंचने के बाद दिखाई दिया कि यह नाला अब तक साफ नहीं हो सका। नाले में कचरा भरा हुआ है। पूछने पर लोगों ने बताया कि वर्षों से इस नाले की सफाई नहीं होती। हर बार बारिश का पानी इस जाम नाला की वजह से नहीं निकल पाता। इसके चलते आधे मोहल्ले में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। कहते हैं कि गली से लेकर सड़क तक पर पानी भर जाने से आवागमन तक में दिक्कत होती है। बारिश में जल भराव की इस स्थिति से छोहारा हनुमान मंदिर दर्शन पूजन के लिए जाने वालों को भी बड़ी परेशानी होती है।
नाला सफाई के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है। जोधवल छोहारा हनुमान मंदिर मोड़ के बगल स्थित नाला की सफाई पिछले कई वर्षों से नहीं की गई। इस साल भी अभी तक इस नाले में सफाई का काम शुरू नहीं हुआ। नाला कचरे की वजह से चोक ही नहीं ऐसा प्रतीत होता है मानों कचरा डालकर पाट दिया गया है। हालात यही रहे तो हर बार की तरह इस वर्ष भी बारिश में जल भराव से मोहल्ले के हजारों लोगों को जूझना पड़ेगा।
शशांक तिवारी, जोधवल तेलियरगंज
छेहारा हनुमान मंदिर मोड़ का नाला हमारे घर के पीछे से होकर जाता है। इस नाला की सफाई होते हुए हमने कभी नहीं देखा। नगर निगम द्वारा नाला सफाई का शोर हर साल मचाया जाता है। इस बार भी सुनने में आ रहा कि नाला सफाई का काम चल रहा है। मगर, मोहल्ले के इस नाले की सफाई को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कचरे की वजह से यह नाला पूरी तरह जाम हो गया है। इससे बारिश में पानी नहीं निकल पाने से सड़कों पर भर जाता है। जल भराव के कारण बारिश में हनुमान मंदिर वाले भक्त तक काफी परेशान होते हैं।
सैबू, जोधवल तेलियरगंज
समयामाई मंदिर से आगे रसूलाबाद घाट तिराहा रोड से एक सड़क छोहारा हनुमान मंदिर जोधवल मोहल्ले में जाती है। इसी रोड पर मुड़ते ही एक नाला है जो बस्ती के बीच से होकर निकला है। इस नाले की सफाई पिछले वर्षों से नहीं हुई है। नाले में इतनी गंदगी भरी हुई है। इसके चलते बारिश में पानी नहीं निकल पाता और रोड पर भर जाता है। रोड पर भरा हुआ पानी आसपास के घरों में भी घुसता है। समस्या को कोई भी देखने व सुनने वाला नहीं है। इस नाले की सफाई का होना बहुत जरूरी है।
पंकज खरे, जोधवल तेलियरगंज
जिस नाले की आप बात कर रहे हैं यह नाला मेरी जानकारी में पिछले पांच छह सालों में कभी भी साफ नहीं हुआ। जबकि इस नाले से हजारों घरों का पानी निकलता है। मौजूदा स्थिति यह है कि लोगों के घरों का पानी बमुश्किल निकल पा रहा है। बारिश में तो जल भराव से हालात बदतर हो जाते है। मकान के पीछे का दरवाजा या खिड़की खोलते ही दुर्गंध आने लगती है। इस नाले की सफाई नहीं होने से हर साल बारिश में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। मगर निगम निगम के जिम्मेदार इस नाले की तरफ ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे।
अभय मिश्रा, जोधवल तेलियरगंज