प्रयागराज (ब्यूरो)। जेके आशियाना करैली इमामबाड़ा मसूद साहब से माहे सफर की नौचन्दी का जुलूस बारिश होने के बावजूद अन्जुमन ग़ुन्चा ए कासिमया बख्शी बाजार के नौहाख्वानो व मातमदारों ने निकालकर हुसैन ए मजलूम के असली शैदाई होने का अहसास कराया। मोहम्मद कुमैल सल्लामहू ने तिलावते कलाम ए पाक से मजलिस का आग़ाज़ किया। आकिब हैदर की निजामत में औन प्रतापगढ़ी व शहीर रालवी ने पेशख्वानी से माहौल को संजीदा बना दिया। मौलाना सैय्यद हैदर अब्बास रिजवी ने मजलिस को खिताब किया। अन्जुमन ग़ुन्चा ए कासिमया बख्शी बाजार के नौहाख्वानो शादाब जमन, अस्करी अब्बास, जहीर अब्बास भय्या, कामरान रिजवी, एजाज नकवी, असद अली, अली रजा रिजवी, अकबर रिजवी, जीशान रजा, अयाज रजा, कुमैल, हैदर, शबीह रिजवी आदि ने बारिश में भीगते हुए नौचन्दी का जुलूस निकाला।
आधे रास्ते से लौट
अन्जुमन के प्रवक्ता सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार बारिश व गलियों में जलभराव के कारण जुलूस आधे रास्ते ही जा सका। इबादतखाना अल खिजरा के रास्ते में सीवर लाईन ओवर फ्लो होने के कारण जुलूस मौलाना शम्सी के अज़ाखाने अल कायम पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। जुलूस में शबीह ए ताबूत इमाम हुसैन, गाजी अब्बास का अलम व ज़ुलजनाह की शबीह साथ साथ रही जिस पर अकीदतमन्दों ने फूल माला चढ़ा कर अकीदत का इजहार किया। महिलाओं ने ज़ुलजनाह को दुध जलेबी खिलाकर अकीदत के फूल चढ़ा कर मन्नत व मुरादें मांगीं। जुलूस में मिर्जा अजादार हुसैन, बाकर भाई, शैदा रिजवी, जिया, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, नजमुल हसन, ज़ैग़म अब्बास नकवी, बाशू भाई, हसन टाईगर, अमन जायसी, अली रज़ा रिज़वी, ज़ामिन हसन, शजीह अब्बास आदि शामिल रहे।
सोमवार को निकलेगा जुलूस ए अजा
पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी के चाचा इतरत नकवी के बी 624/6 करैली स्थित अजाखाने पर एक सफर से हो रही सालाना अशरे की मजलिस के अंतिम दिन 28 अगस्त सोमवार को रात्रि 8 बजे जुलूस ए अजा निकाला जाएगा। असद अली की मर्सियाख्वानी तो जाकिरे अहलेबैत नजमुल हसन मीसम मजलिस को खिताब करेंगे। अन्जुमन शब्बीरिया रानीमंडी, अन्जुमन अब्बासिया रानीमंडी, अन्जुमन मज़लूमिया रानीमण्डी, अन्जुमन मोहाफिजे अजा दरियाबाद व अन्जुमन ग़ुन्चा ए कासिमया बख्शी बाजार नौहा और मातम करते हुए जुलूस निकालेगी। अशरे की आज सातवीं मजलिस को मौलाना ऊरुज अब्बास ने खिताब किया तो असद अली ने गमगीन मर्सिया पढ़ा। इतरत नकवी, हैदर अब्बास नकवी, जैगम अब्बास नकवी, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, आसिफ रिजवी, हसन आमिर असगर अली, लख्ते असगर आदि शामिल रहे।