प्रयागराज (ब्यूरो)।कैशलेस ट्रांजैक्शन और डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने तथा अनारक्षित टिकट प्राप्त करने वाले यात्रियों का लंबी लाइनों में लगने वाले समय को बचाने के उद्देश्य से उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने 27 नई स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें खरीदी हैं। इन्हें 23 स्टेशनों पर इंस्टाल कर दिया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिभूषण एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में नई स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनों की स्थापना का कार्य किया गया।
प्लेटफॉर्म टिकट लेना आसान
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय हिमांशु शुक्ला ने बताया कि रेल प्रशासन ने अपने अनारक्षित टिकट धारक यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगभग 38 लाख रुपए की लागत से 27 नई एवीटीएम मशीनें खरीद कर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्थापित की हैं। एटीवीएम से यात्रा टिकटों की बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट और सीजन टिकटों के नवीनीकरण के लिए पैसेंजर्स को परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्रयागराज मंडल के कानपुर रेलवे स्टेशन पर 3, प्रयागराज छिवकी और अलीगढ स्टेशनों पर दो-दो, चुनार, मिर्जापुर, विंध्याचल, फतेहपुर, गोविंदपुरी, झींझक, भरथना, इटावा, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टूंडला, हाथरस, सोमनाथ, खुर्जा, दनकौर, दादरी, सोनभद्र, मानिकपुर, कानपुर अनवरगंज एवं पनकी धाम स्टेशनों पर एक-एक एटीवीएम स्थापित की गयी है।

क्यू आर कोड से भुगतान
स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनों (एटीवीएम) में टिकट किराए का क्यूआर (क्विक रिस्पांस) कोड आधारित भुगतान की भी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। क्यूआर कोड को स्कैन करके पैसेंजर यात्रा और प्लेटफार्म टिकट खरीद सकते हैं। यहां पर सीजन टिकट का नवीनीकरण भी कराया जा सकता है। साथ ही एटीवीएम में उत्पन्न क्यूआर कोड का उपयोग करके भी स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज किया जा सकता है।
कैसे काम करता है एटीवीएम
एटीवीएम में यात्रा का डिटेल फिल करना होगा। इसके बाद तीन विकल्प सामने होंगे
रेलवे स्मार्ट कार्ड, भीम यूपीआई क्यूआर कोड (पेटीएम द्वारा भुगतान), भीम यूपीआई क्यूआर कोड (फ्र चार्ज द्वारा भुगतान)
दो क्यूआर कोड आधारित भुगतान विकल्पों में से किसी एक को चुनने पर, क्यूआर कोड उत्पन्न होगा और एटीवीएम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
क्यूआर कोड को किसी भी यूपीआई सक्षम ऐप जैसे जीपे, पेटीएम और फोन पे आदि के माध्यम से स्कैन करना होगा
टिकट की कीमत का भुगतान करने के लिए आगे बढऩा होगा। भुगतान पूरा होते ही फिजिकल टिकट निकल जाएगा।
कार्ड को स्लॉट पर रखकर और भुगतान के लिए क्यूआर कोड एक्सेस करके स्मार्ट कार्ड को भी इसी तरह रिचार्ज किया जा सकता है।
यह सुविधा, मौजूदा स्मार्ट कार्ड आधारित भुगतान के अलावा, एटीवीएम के माध्यम से कैशलेस भुगतान की सुविधा प्रदान करेगी।
यात्री के लिए एटीवीएम स्मार्ट कार्ड को प्री-ओन करना अनिवार्य नहीं है।
अब एटीवीएम स्मार्ट कार्ड के बिना भी क्यूआर आधारित भुगतान का विकल्प चुनकर टिकट खरीदे जा सकते हैं।
एटीवीएमएस में डिजिटल भुगतान से संबंधित किसी भी प्रश्न या शिकायत का निवारण किया जा सकता है।


एटीवीएम में क्यूआर कोड आधारित भुगतान की इस नई सुविधा की शुरूआत से एटीवीएम के उपयोग को और अधिक सरल बना दिया गया है। डिजिटल भुगतान से संबंधित किसी भी प्रश्न या शिकायत का समाधान रेलमदद या आईआरसीटीसी द्वारा 139 के माध्यम से किया जा सकता है। यात्री कैशलेस भुगतान के लिए स्टेशनों पर स्थापित एटीवीएम में डिजिटल क्यूआर कोड आधारित भुगतान सुविधा का उपयोग करें, यूटीएस काउंटरों पर कतारों से बचकर समय की बचत करें।
हिमांशु शुक्ला
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय