प्रयागराज (ब्यूरो)। रेलवे अधिकारियों की माने तो दिल्ली, मुबंई व अन्य रूटों से आने वाली ट्रेनों में ज्यादातर लोग मास्क लगाना भूल चुके हैं। उनको अब याद दिलाना पड़ रहा है कि मास्क नाम की चीज भी कोई है। रोककर टोकने पर ज्यादातर लोग रुमाल व गमछा निकाल कर नाक को बांध ले रहे हैं। ज्यादातर ऐसे यात्री मिले। जो रुमाल तक नहीं रखे थे। जिनको हाथ जोड़कर निवदेन कर मास्क लगाने की अपील की गई। ट्रेनों में चढ़ कर आरपीएफ के जवान भी मास्क लगाने हेतु प्रेरित करते रहे। आरपीएफ इंस्पेक्टर बुद्धपाल सिंह का कहना है कि ऊपर से आदेश मिला कि जंक्शन पर सतर्कता बरती जाए। जंक्शन परिसर में लगे लाउड स्पीकर से बराबर अनाउंसमेंट होता रहा।
हेल्प डेस्क नहीं होना चाहिए गायब
सूत्रों की माने तो कोरोना के केसेस पूरी तरह से कम होने पर कुछ जगहों पर हेल्प डेस्क गायब हो गया था। इसको लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए है। ताकि किसी भी कंडीशन में आदेश मिलते ही जांच शुरू हो सके। इसको लेकर भी हेल्प डेस्क मेंटेन किया जा रहा है।