- बिना वजह घूमने वालों पर भी रखी जा रही कड़ी नजर

PRAYAGRAJ: आगामी होली त्योहार व चुनाव को देखते हुए रेलवे प्रशासन सुरक्षा से लेकर कोरोना महामारी के इंफेक्शन को लेकर अलर्ट है। स्टेशन परिसर के आसपास व अंदर आरपीएफ और जीआरपी के सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ गई। यात्रियों व संदिग्ध लोगों के सामानों की तलाशी ली जाने लगी है। साथ ही कोरोना इंफेक्शन न बढ़े इसको देखते हुए जो लोग स्टेशन पर बिना मास्क पहनकर घूमते नजर आये उन्हें मास्क पहनने को लेकर जहां एक ओर अवेयर किया गया वहीं दूसरी ओर अपनी मनमानी करने वालों को मास्क पहनने की चेतावनी दी गई।

चेकिंग कर रखी जा रही नजर

आरपीएफ प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि होली पर्व पर महानगरों से आने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। यात्रियों की सुरक्षा और जहरखुरानी की घटनाओं पर नकेल कसने के मद्देनजर खास सतर्कता बरती जा रही है। रेलवे स्टेशन पर आने वाले और बिना वजह घूमने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कहा कि प्रतिदिन अभियान चलाकर ट्रेनों के आगमन के समय चेकिंग की जा रही है, जिससे शरारती तत्वों को प्लेटफार्म से दूर रखा जा सके। इसके अलावा ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से सामानों की बिक्री के बहाने घूमने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। वहीं पूरे दिन चली कार्रवाई में बिना मास्क लगाए लोगों को भी मास्क लगा कर परिसर में प्रवेश करने की हिदायत दी गई।