प्रयागराज (ब्‍यूराे)रेलकर्मी कृपाशंकर शुक्ला पहले आरपीएफ में बाबू के पद पर कार्यरत थेबाद में वहां से स्थानांतरित होकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के पर्सनल विभाग में आएयहां आने के बाद से उसके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीएक महिला रेलकर्मी ने उस पर छेडख़ानी सहित कई गंभीर आरोप लगाए थेउस महिला ने कृपा शंकर शुक्ला के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया थाइसके अलावा कई और मामलों में उसके खिलाफ विभागीय जांच चल रही थीकई बार नोटिस भी दिया गया लेकिन उसने जवाब नहीं दियाबताया जा रहा है कि जो भी जांच चल रही थी, सभी में वह दोषी पाया गया थामौजूदा समय में कार्यालय अधीक्षक (ओएस) पद पर वह कार्यरत थेपिछले दिनों उनका स्थानांतरण टुंडला हो गया था लेकिन वह वहां नहीं गएजनसंपर्क अधिकारी अमित ङ्क्षसह ने बताया कि बर्खास्तगी से पहले कृपा शंकर शुक्ला को दो बार नोटिस दी गई थीपहली बार 15 दिन और दूसरी बार सात दिन का समय दिया गयालेकिन उसने नोटिस का जवाब नहीं दियानोटिस की अवधि शुक्रवार को समाप्त होने पर उसे सीनियर डीपीओ राजेश कुमार शर्मा ने बर्खास्त कर दिया