प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज जंक्शन पर टिकट चेकिंग और कोरोना टेस्टिंग का अभियान फिर से तेज कर दिया है। यात्रियों का टिकट चेक करने के साथ ही अलग-अलग राज्यों से प्रयागराज आ रहे यात्रियों की टेस्टिंग भी तेज कर दी गई है। सिविल लाइंस साइड से स्टेशन परिसर में एंट्री करने वाले यात्रियों का टेस्टिंग के साथ रेलकर्मी गले में लाउडस्पीकर और कान में हेडफोन लगाकर अनाउंसमेंट कर रहे हैं कि बिना मास्क प्रवेश करने पर पांच सौ रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है। जेब में रखे मास्क निकाल कर लगाते यात्री नजर आए। वहीं कुछ यात्रियों के पास मास्क न होने पर जेब से रूमाल निकाल बांध प्रवेश किये। यह आलम प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ देखने को मिला।
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर रेलवे अमले को भी अलर्ट किया गया है। आरपीएफ स्टाफ ट्रेन रुकने पर कोच के अंदर घुसकर भी जागरूकता फैलने का भी काम रही है।
बुद्धपाल सिंह
इंस्पेक्टर, आरपीएफ