प्रयागराज (ब्यूरो)। महामंत्री आरपी सिंह ने कहा कि मजदूर विरोधी नीतियां स्वीकार्य नहीं है। रेलकर्मियों की समस्याएं हल की जाएं अन्यथा हम सड़क पर आंदोलन को मजबूर होंगे। सरकार अक्टूबर तक इसे लागू करने का आदेश जारी करे। वर्किंग कमेटी की बैठक में प्रयागराज, झांसी व आगरा मंडल के पदाधिकारी शामिल हुए। पेंशन के अलावा अन्य मुद्दों पर भी मंथन हुआ। रात्रि भत्ते के भुगतान पर सीलिंग हटाने, रिस्क व हार्डशिप अलाउंस का भुगतान करने आदि को लेकर प्रस्ताव रखे गए। निर्णय हुआ कि अगर कर्मचारियों की मांगें न मानी गई तो सितंबर से आंदोलन शुरू होगा। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर रैली व प्रदर्शन होगा। बैठक में वीजी गौतम को एनसीआरईएस का अध्यक्ष को-आप्ट किया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष मान सिंह, सचिव चंदन कुमार सिंह, रामकुमार सिंह, भानु प्रताप, पीके सोनी,अक्षयकांत शर्मा, एसके मिश्रा, एसके सिंह, अखिलेश सिंह राठौर, आलोक सहगल, पीके मिश्रा आदि मौजूद रहे।