प्रयागराज ब्यूरो । रेलवे बोर्ड की सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने शनिवार को कमांड सेंटर का निरीक्षण किया गया। रेलवे सदस्य को बताया गया कि कमांड सेंटर से पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर के 1337 किलोमीटर रेल मार्ग पर नजर रखी जाएगी। कमांड सेंटर से ट्रेन संचालन और बिजली सप्लाई सिस्टम को नियंत्रित किया जाएगा।
मेक इन इंडिया का उदाहरण है ओसीसी
ओसीसी यानि अत्याधुनिक ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर जोकि तेरह हजार वर्गमीटर में स्थापित किया गया है। रेलवे बोर्ड की सदस्य को बताया गया कि ओसीसी ट्रेन संचालन के लिए विश्व स्तर पर अपनी तरह की सबसे आधुनिक इमारतों में से एक है.यह भवन सौर ऊर्जा और वर्षा जय संचयन से लैस ग्रिहा फोर की ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग के साथ पर्यावरण के अनुकूल है। रेलवे सदस्य ने डीएफसी अधिकारियों को 86 प्रतिशत कमीशनिंग हासिल करने और बिहार के न्यू सोननगर और गुजरात के न्यू साणंद के बीच कनेक्टिीविटी हासिल करने की बधाई दी। इसके बाद रेलवे बोर्ड की सदस्य ने उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक सतीश कुमार और प्रमुख विभागों के अफसरों के साथ बैठक की। जया वर्मा ने वंदे भारत के समय बद्ध परिचालन के लिए अफसरों को बधाई दी। उन्होंने संरक्षा के दृष्टिगत एसेट मेंटेनेंस में रोलिंग ब्लॉक प्रोग्राम बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। रेलवे बोर्ड सदस्य ने कुंभ की तैयारी को लेकर जानकारी ली। बैठक प्रयागराज मंडल के सभी विभागों के अफसर मौजूद रहे।