आधा दर्जन से अधिक अवैध शराब के सौदागर गिरफ्तार, तीन महिलाएं भी शामिल

देर रात तक डीआइजी/एसएसपी के नेतृत्व में हाइवे पर चलाया गया चेकिंग अभियान

PRAYAGRAJ: पुलिस द्वारा शुक्रवार को जिले भर में अवैध शराब व शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया। हंडिया एरिया में एसपी गंगापार के नेतृत्व में सात शराब माफिया गिरफ्तार किए गए। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। इनके पास से पुलिस को अवैध शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त की जाने वाली यूरिया और नौसादर जैसी चीजें भी मिली हैं। देर रात डीआईजी /एसएसपी के नेतृत्व में हाईवे के ढाबों और होटलों में रेंडम छापेमारी कर शराब की चेकिंग की गई।

एसपी गंगापार ने की चेकिंग

हंडिया इलाके में पकड़े गए सात लोगों में विनोद कुमार उर्फ मुन्ना सरोज निवासी सरायमंसूर, बृजेश कुशवाहा निवासी सैदाबाद थाना हंडिया व विनय पटेल निवासी चकहऊदा थाना सरायममरेज, मनोज कुमार भारतीया निवासी तिलक नगर जार्जटाउन, विमलेश देवी उर्फ नन्ची पत्‍‌नी राजेश खन्ना पासी निवासी बींदा, फूलकली पत्‍‌नी अमृत लाल सरोज निवासी सरायदासू हरीपुर, व निर्जला पत्‍‌नी मुनेश सरोज निवासी सरायदासू हरीपुर थाना हंडिया शामिल हैं। इनके पास से पुलिस 73 शीशी विंडीज लाइम ब्रांड की शराब व पांच किलो यूरिया और 500 ग्राम नौसादार के साथ 41 हजार 400 रुपये भी मिले हैं। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में बताया कि यूरिया और नौसादर का प्रयोग इनके द्वारा शराब बनाते समय उसमें नशा बढ़ाने के लिए किया जाता है। देर रात डीआईजी/एसएसपी के नेतृत्व में हाईवे के ढाबों और होटलों में चेकिंग की गई। इस दौरान ढाबों के अंदर एक-एक कोने व रखी हुई सब्जियों की बोरियों तक को चेक किया गया। ढाबे में ड्रम और पानी की टंकी तक चेक की गई।

पांच पर हुई गुण्डा एक्ट की कार्रवाई

समशेर अली पुत्र अब्बास अली निवासी दुसौती थाना हंडिया

ओम प्रकाश पुत्र कल्लन भारतीया निवासी संग्राम पट्टी थाना हंडिया

संजय जायसवाल पुत्र मक्कन लाल जायसवाल निवासी खपटिहा थाना हंडिया

कुलदीप सिंह पुत्र बेनी बहादुर सिंह निवासी धनी का पूरा थाना हंडिया

अरविन्द भारतीया पुत्र ज्ञानचंद्र भारतीया निवासी सरायमंसूर थाना हंडिया

एक भी अवैध शराब कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा। सभी को पकड़कर इनके खिलाफ गुण्डा व गैंगेस्टर एक्ट के तहत एनएसए तक की कार्रवाई की जाएगी। जिस भी होटल में या ढाबे पर शराब पाई जाएगी उसे सील कर संचालक के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, डीआईजी/एसएसपी