प्रयागराज ब्यूरो । नैनी सेंट्रल जेल से सजायाफ्ता कैदी कालीचरन के फरार होने का मामला शासन तक पहुंच गया है। जिसका नतीजा है कि मंगलवार को डीजी जेल खुद नैनी सेंट्रल जेल पहुंच गए। घटना को लेकर डीजी जेल ने सख्त नाराजगी जताई है। वहीं, सेंट्रल जेल में मंगलवार को दिन भर पूछताछ का दौर चलता रहा। जबकि कैदी की तलाश में पुलिस की दो टीमों ने महोबा में ताबड़तोड़ दबिश दी है। पुलिस ने कैदी के परिचितों और रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए उठाया है। खैर, घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी फरार कैदी का कोई पता नहीं चल सका है।

ये है मामला
महोबा के रहने वाले कैदी कालीचरन को पोक्सो एक्ट में बीस साल की सजा सुनाई गई है। उसे दो महीना पहले नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था। कालीचन को अन्य कैदियों के साथ शनिवार को खेत में काम के लिए ले जाया गया था। वहां से वह दस फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गया।
डीजी पहुंचे नैनी जेल
घटना सुर्खियों में आई तो मामला शासन तक पहुंच गया। जिस पर मंगलवार को महानिदेशक कारागार पीवी रामाशास्त्री नैनी सेंट्रल जेल पहुंचे। डीजी ने कैदी के बैरक से लेकर घटना स्थल जहां से कैदी कालीचरन फरार हुआ। वहां का मुआयना किया। इसके बाद जेल अफसरों के साथ बैठक की। जेल अफसरों ने कैदियों के सारे शेड्यूल की जानकारी डीजी को दी। डीजी ने सवाल किया कि इतनी सख्त व्यवस्था होने पर आखिर एक कैदी कैसे फरार हो गया। इसका कोई भी अफसर जवाब नहीं दे सका।
दो पुलिस टीम गई महोबा
यहां से पुलिस की दो टीम महोबा भेजी गई है। पुलिस टीम ने वहां पर कैदी के घर दबिश दी। इसके बाद उसके करीबी परिचितों और रिश्तेदारों का ब्यौरा जुटाया। सभी का मोबाइल नंबर सर्विलांश पर लगा दिया गया है। इसके अलावा कई परिचितों और रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए पुुलिस ने उठाया है.
नैनी जेल में होती रही पूछताछ
घटना वाले दिन कैदी कालीचरन के अलावा 22 कैदियों को खेत में काम करने के लिए ले जाया गया था। पुलिस को शक है कि कैदी के फरार होने पर किसी न किसी जेल से जुड़े कर्मचारी का हाथ है। तभी कैदी इतनी हिम्मत जुटा पाया। इसको लेकर कैदी के साथ गए 22 कैदियों, तीन बंदी रक्षक और चार लंबरदारों से पूछताछ की गई, इसके बाद उनका बयान भी दर्ज किया गया।
फरार कैदी से मिलने आने वाले लोगों का ब्यौरा निकाला गया है। उसके परिचितों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की तीन टीमें कैदी को तलाशने में लगी हैं.
यशपाल सिंह, इंस्पेक्टर नैनी