प्रयागराज (ब्यूरो)। दोपहर 3:45 बजे एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी का स्वागत पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी की अगवानी में हुआ। इसके बाद राहुल गांधी सीधे स्वराज भवन के लिए रवाना हो गए। उन्होंने गिनती के कांग्रेसियों ने फार्मल मुलाकात की। उन्होंने स्वराज भवन पहुंचने के बाद बातचीत में कहा कि यह दौरा पारिवारिक संबंधों के लिए हुआ है। आनंद भवन से हमारी भावनाएं जुड़ी हैं। यहां के लोग हमारे परिवार के अंग हैं। लंबे समय बाद यहां आकर यही प्रतीत हो रहा है कि हम अपने घरेलू आयोजन में शामिल हुए हैं। वह कमला नेहरू स्मारक ट्रस्ट की सीईओ डाक्टर मधु चंद्रा के बेटे के प्रीतिभोज में शामिल होने पहुंचे थे। समारोह में राहुल ने कहा कि डॉ। चंद्रा हमारे परिवार की सदस्य हैं। दूर रहते हुए भी हम लोगों के हाल-खबर लेती रहती हैं। डा। चंद्रा ने हम सबकी परंपराओं और यादों को सहेजा है। इस मौके पर उन्होंने नव दंपति को आशीर्वाद दिया।
एक झलक को तरसे कार्यकर्ता
राहुल के स्वराज भवन पहुंचते ही वहां कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का जमावड़ा लग गया। लेकिन किसी को अंदर नही जाने दिया गया। इसी तरह एयरपोर्ट से निकलते समय कांग्रेसी उनके साथ एक सेल्फी लेने को तरस गए। लेकिन वह पलक झपकते ही प्रमोद तिवारी के साथ गाडी में बैठकर रवाना हो गए। इस दौरान कांग्रेसियों में आपस में कुछ कहासुनी भी हुई।
खाया सकौड़ा, बोले वाह
समारोह में पहुंचे राहुल गांधी को संगमनगरी का सकौड़ा बहुत पसंद आया। मिट्टी के कसोले में दो पीस सकौड़ा लेने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी लेनी चाही। बताया गया कि यह मूंग की दाल का सकौड़ा है। इस पर उन्होंने एक पीस और मांग लिया। समारोह में राहुल कुछ देर अकेले बैठकर पूरे परिसर को निहारते रहे। साथ में कोल्डङ्क्षड्रक भी लेते रहे। उन्होंने समारोह में मेहमानों से मुलाकात कर उनके साथ फोटो भी खिचवाई। इसके पहले स्वराज भवन में राहुल नंगे पांव पार्क में भी टहलते रहे। उन्होंने स्वराज भवन के कमरे में लंबा समय बिताया।
वाराणसी में बिताएंगे रात
तय कार्यक्रम के मुताबिक वह रात 9:15 बजे समारोह में शामिल होने के बाद वाया रोड वाराणसी के लिए रवाना हो गए। वहां होटल ताज में रात्रि विश्राम करेंगे। वहां सुबह काशी विश्वनाथ का दर्शन भी कर सकते हैं। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी। इसके बाद वह दिल्ली चले जाएंगे। बताया गया कि वह सोमवार को संसद सत्र में शामिल होंगे। इस दौरान गंगापार अध्यक्ष सुरेश यादव, यमुनापार अध्यक्ष अरुण तिवारी, महानगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन, प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी, जिला प्रवक्ता हसीब अहमद, संजय तिवारी, किशोर वाष्र्णेय
जावेद उर्फी, तस्लीमउद्दीन, आशीष पांडेय आदि शामिल रहे।