प्रयागराज (ब्यूरो)। शनिवार को माघ मेला प्रभारी शेषमणि पांडेय और पुलिस अधीक्षक माघ मेला आईपीएस राजीव नारायण मिश्रा ने मेला में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाए जा रहे सड़कों की तैयारियों के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित विभाग को समय से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। मेला अधिकारी की मानें तो सर्द मौसम के साथ कोहरे की चादर भी रात में दिखाई देने लगी है। ऐसे में इस दौरान होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए इस बार रेडियम लगाया जा रहा है। जिससे रात के दौरान सामने व पीछे से आ रहे वाहनों के चालक एक दूसरे वाहन को देख सकें।
आने व जाने के रास्ते पर भी लगेगा
मेला में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए सुगम एवं सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए फुल नंबर 1,2,3,4,5 पर रेडियम लगाने की व्यवस्था की जा रही है। मकसद है कि कोहरे या धुंध में एक दूसरे वाहन के चालक को दिखाई पड़ सके। इससे मेला क्षेत्र में होने वाले छोटे-बड़े हादसों की सम्भावना कमजोर हो जाएगी। माघ मेला क्षेत्र में पुल नंबर 2/ 4 झूंसी की तरफ आने वाला है तथा 1/3/5 माघ मेले से बाहर जाने के लिए बनाया गया है। इन सभी आने वह जाने वाले मार्गो पर रेडियम लगाने का कार्य शुरू हो गया है।
रेडियम की यह है खासियत
रेडियम पट्टी पर रोशनी गिरने के बाद वह रिफ्लेक्ट होकर चमकती है।
जिस वजह से रात के समय गाड़ी चलने वाले चालक को तुरंत दिखाई देता है।
रेडियम का उपयोग साइन बोर्ड, रोड मार्जिन, मोड़ की निशानी, रोड की चौड़ाई इत्यादि बताने हेतु होता है।
रात के समय यह चीजें दूर से ही रेडियम की वजह से नजर नजर आ जाती है इसी वजह से सड़कों पर रेडियम पट्टीओ का उपयोग होता है।
रेडियम पट्टिओ के कारण सड़कों पर की दुर्घटनाएं कम होने में मदद होती है।
माघ मेला में सिक्योरिटी को रिच बनाने के लिए ही पुलों पर रिफलेक्टर लगाने का काम शुरू करा दिया गया है। इससे कोहरे के चलते दुर्घटना की संभावना कमजोर पड़ जाएगी।
शेषमणि पांडेय मेला अधिकारी