- 25 अगस्त तक अभ्यर्थी कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

- अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर मिलेगा दाखिला

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ:

संक्रमण में कमी के साथ ही शैक्षिक संस्थानों में भी नए सेशन की तैयारियां शुरू हो गई। प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भइया स्टेट यूनिवर्सिटी की ओर से नए सेशन 2021-22 में दाखिले को हरी झंडी दे दी गई। स्टेट यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में 25 अगस्त तक फार्म भर सकेंगे। नए सेशन में अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाने का निर्णय यूनिवर्सिटी की ओर से लिया गया है।

पांच वर्षीय चार इंटीग्रेटेड कोर्स में मिलेगा दाखिला

नए सेशन में दाखिले के बारे में जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो। अखिलेश सिंह ने बताया कि नए सेशन से यूनिवर्सिटी कैंपस में ग्रेजुएशन की पढ़ाई होगी। नए सेशन में ग्रेजुएशन में आ‌र्ट्स और कामर्स के अन्तर्गत पांच वर्षीय चार इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में स्टूडेंट्स को दाखिला दिया जाएगा। कुलपति ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए अभ्यर्थियों को एडमिशन उनके मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। 12वीं में मिले अंक को ग्रेजुएशन में दाखिले का आधार माना जाएगा। जबकि पीजी में दाखिला ग्रेजुएशन में मिले अंक के आधार पर होगा। ग्रेजुएशन के सभी कांबिनेशन में इस बार 60-60 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

पीजी में 11 सब्जेक्ट में होंगे दाखिले

कुलपति प्रो। अखिलेश सिंह ने बताया कि इस बार पीजी में कुल 11 सब्जेक्ट में दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसमें प्राचीन इतिहास, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, संस्कृत, समाजशास्त्र, हिंदी, वाणिज्य, समाजकार्य, रक्षा एवं स्त्रोतजिक अध्ययन और भूगोल में प्रवेश दिया जाएगा। पीआरओ डॉ। अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम के अन्तर्गत इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन आट्र्स (आइपीए), इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन कामर्स (आइपीसी), इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आइपीएम) में आनलाइन मोड में आवेदन शुरु हो गया है।

ईसीसी में दाखिले के लिए आज से आवेदन

इविंग क्रिश्चियन कालेज (ईसीसी) में नए सेशन 2021-22 में यूजी व पीजी में दाखिले की प्रक्रिया शनिवार से यानी 7 अगस्त से शुरू हो रही है। प्रवेश समिति के अध्यक्ष डा। जस्टिन मसीह ने बताया कि दाखिले के लिए ऑन लाइन फार्म कालेज की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी 10 सितंबर तक ऑन लाइन आवेदन कर सकेंगे।