- जीरो रोड के व्यापारियों ने ली प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग न करने की शपथ
- आईनेक्स्ट की मुहिम में शामिल हुए व्यापारी
ALLAHABAD:
आईनेक्स्ट की मुहिम रंग लाने लगी है। प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ शुरू की गई इस मुहिम को पब्लिक का स्पोर्ट मिल रहा है। व्यापारी भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
मंगलवार को जीरो रोड के व्यापारियों ने आईनेक्स्ट के साथ जुड़ कर प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने और लोगों को इसके प्रति जागरुक करने का संकल्प लिया।
व्यापारियों ने दिखाई एकजुटता
जीरो रोड स्थित हॉटकेश्वर मंदिर के सामने एकजुट हुए व्यापारियों ने शपथ लेने के साथ ही पर्यावरण से नाता जोड़ो, पॉलीथिन का उपयोग छोड़ो, आवश्यकतानुसार पॉलीथिन का उपयोग कीजिए, पर्यावरण बचाव में अपना योगदान दीजिए आदि नारे लगाए। व्यापारियों ने कहा कि वे प्रदेश सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं। सभी को मिलकर पॉलीथिन का बहिष्कार करना चाहिए। इस मौके पर पवन जैन, सुधीर जैन, अंजनी अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश शर्मा, विभोर अग्रवाल, विजय अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, कमल अग्रवाल, ज्योति कुमार अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, जगत नारायण एडवोकेट, अतुल माहेश्वरी, राकेश बजाज, विशाल गोयल, सुनील जैन, विजय खन्ना, रोहित अग्रवाल, अरुण केसरवानी, विनोद गोयल आदि मौजूद रहे।
--प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल तभी पूरी तरह से बंद होगा, जब मैनुफैक्चरिंग पर रोक लग जाएगी। मार्केट में पॉलीथिन आएगी ही नहीं तो फिर बिकेगी कैसे?
विभोर अग्रवाल
व्यापारी
पॉलीथिन पर प्रतिबंध को लेकर अभी भी व्यापारियों में भ्रम की स्थिति है। जिसे दूर करने की जरूरत है। किस तरह के पॉलीथिन पर प्रतिबंध है, इसकी पूरी जानकारी व्यापारियों को देनी चाहिए।
अंकित अग्रवाल
व्यापारी
अधिकारी व्यापारियों को पर्यावरण का दुश्मन न समझें। व्यापारी खुद पहल कर रहे हैं कि लोग प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल न करें। इसलिए व्यापारी अब कस्टमर से अपना झोला लाने की अपील कर रहे हैं।
विशाल गोयल
व्यापारी
कैरी बैग पर तो प्रतिबंध लगा दिया गया, लेकिन ये नॉन वोवेन बैग्स कैसे मार्केट में बिक रहे हैं। ये भी तो पेट्रोलियम पदार्थ है और केमिकल व पालीथिन से बनाए जाते हैं।
अतुल बजाज
व्यापारी
गवर्नमेंट की ओर से व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई तो खूब हो रही है, लेकिन जागरुकता पर कोई काम नहीं हो रहा है। जागरुकता सबसे ज्यादा जरूरी है।
पवन जैन
व्यापारी नेता
मार्केट में अभी भी प्रतिबंधित पॉलीथिन आ रही है.मैनुफैक्चरिंग पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
अंजनी अग्रवाल
व्यापारी