मेयर ने चाचर नाला, बक्शीबांध पंपिंग स्टेशन सहित कई एरिया की साफ-सफाई को लेकर जानी हकीकत
मानसून ने दस्तक दे दी है भले ही इधर दो दिन से बारिश नहीं हुई है, पर मौसम विज्ञानी की माने तो अगले कुछ दिनों में झमाझम बारिश के आसार हैं, इसी को देखते हुए नगर निगम भी अलर्ट हो गया है। इसी के तहत महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी पिछले कुछ दिनों से जिन वार्डो में नालों आदि की सफाई को लेकर शिकायत आ रही है वहां खुद पहुंचकर निरीक्षण कर रही हैं। इसी के तहत बुधवार को मेयर ने चाचर नाला पंपिंग स्टेशन, बक्शी बांध पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण करने के साथ अल्लापुर में ही भैंसा पांडे का नाला, बाघम्बरी नाला और बजरंग चौराहा नाले की हकीकत जानी।
पंपिंग स्टेशन की जानी हकीकत
चाचर नाला पंपिंग स्टेशन में जाली लगाने का कार्य प्रगति पर है चाचर नाला पंपिंग स्टेशन में स्थापित 10 पंप चालू हालत में मिले। इसके बाद वह बक्शीबांध पंपिंग स्टेशन पहुंची। जहां पुरानी लाइन के स्थान पर 700 एमएम की लाइन डालने के कार्य में प्रगति दिखी। मौके पर जीएम जलकल हरिश्चंद्र वाल्मीकि ने बताया कि 700 एमएम की दो पाइप लाइन डाली गई है, जिसमें तीन-तीन पंपों के जरिये गंदे पानी की निकासी की जाएगी। बताया कि यहां 17 पम्प स्थापित है जिसमें 9 पंप डीजल और आठ पंप इलेक्ट्रिक है। सारे पंप चालू हालत में मिले। हालांकि जिस स्थान पर डीजल पंप स्थापित है वहां के टीन सेट पूरी तरह से छतिग्रस्त पाया गया। जीएम जलकल ने बताया कि गुरुवार से टीनशेड बदलने का कार्य शुरू हो जायेगा। इसके अलावा जो नयी लाइन डाली गई है वह भी तीन दिन के अंदर जोड़ने का कार्य पूरा हो जायेगा।
नाले में भरा मलबा, सफाई का निर्देश
महापौर भैंसा पांडेय का नाला का निरीक्षण करने पहुंचीं। नाला गंदगी से भरा पाया गया। नाले की दूसरी ओर भवन निर्माण हो रहा था, जिसका मलबा नाले में भरा मिला। उन्होंने संबंधित अभियंता को तत्काल नाले से मलबा आदि निकलवा कर अवरुद्ध पानी के बहाव को ठीक कराने का आदेश दिया। उसके बाद बाघम्बरी नाला का निरीक्षण किया। यहां भी पानी का बहाव अवरुद्ध पाया गया। क्षेत्रीय पार्षद ने बताया कि पुलिया के नीचे से तीन पाइप गये हैं। जिस कारण पानी का बहाव अवरुद्ध है। नगर अभियंता ने बताया कि पुलिया का टेंडर हो गया है जल्द ही पुलिया का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके बाद महापौर ने बजरंग चौराहा स्थित नाले का निरीक्षण किया। नाला यहां भी भरा मिला। क्षेत्रीय पार्षद ने बताया कि नाले की तली का लेबल ठीक न होने के कारण पानी का बहाव अवरुद्ध रहता है। महापौर ने यहां भी नगर अभियंता को आदेशित किया गया कि कार्य का निरीक्षण कराकर एक डीपीआर तैयार कराया जाय। निरीक्षण के दौरान पार्षद कमलेश सिंह, पार्षद सोनू सिंह पटेल, पूर्व पार्षद विनय कुमार मिश्रा, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, जीएम जलकल हरिश्चंद्र वाल्मीकि, अधिशासी अभियंता पुरुषोत्तम, नगर अभियंता अनिल कुमार मौर्या, अवर अभियंता राम सक्सेना, हर्ष केसरी, ऋषभ श्रीवास्तव मौजूद रहे।