कोविड को देखते हुए स्कूलों ने कई फस्ट एड बाक्स को किया अपडेट

सेंट जोसफ कालेज व जीएचएस ने अपने स्कूल में 2-2 ट्रेंड नर्स को किया है तैनात

जीएचएस में एक रूम में लगाए गए है 3 बेड

शुगर व बीपी चेक करने की मशीन भी स्कूलों ने किया है अरेंज

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी ने जीवन शैली और लोगों की जरूरतों में कई बदलाव कर दिए। कोरोना की दूसरी लहर के बाद स्कूलों ने भी इन बदलावों के साथ स्कूलों को 9वीं से 12वीं तक के लिए खोल दिया। इन्हीं बदलाव में स्कूलों के फस्ट एड में हुए बड़े बदलाव भी शामिल है। जिससे स्कूलों की ओर से कई मेडिकल केयर सामानों को इंट्री दी गई है। जिससे किसी भी स्थिति में स्टूडेंट्स को तत्काल इनीशियल ट्रीटमेंट दी जा सके।

ऑक्सीजन के रख लिए छोटे कैन सिलेंडर

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से स्कूलों में हुए बदलाव को लेकर चलाई जा रही मुहिम के अन्तर्गत रिपोर्टर महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में पहुंचे। जहां पर उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट से फ‌र्स्ट एड किट में हुए बदलाव के बारे में जानकारी चाही। इस पर स्कूल की प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो ने रिपोर्टर को दिखाया कि स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए छोटे ऑक्सीजन कैन सिलेंडर भी रखे गए है। जिससे अगर कोई इमरजेंसी पड़े तो इनका यूज किया जा सके। इसके साथ ही फ‌र्स्ट एड किट में पल्सआक्सी मीटर, नेबुलाइजर, थर्मामीटर, सेनेटाइजर को शामिल किया गया है। हालांकि पहले चोट लगने पर बैडेंज, दर्द के लिए वालीनी स्प्रे आदि ही रखे जाते थे।

नर्स की भी स्कूलों ने कर रखी है तैनाती

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने सिटी के कुछ मिशनरी स्कूलों में भी मेडिकल किट और फ‌र्स्ट एड की तैयारी को देखा। ग‌र्ल्स हाईस्कूल में पहुंचने पर वहां एक कमरे में हॉस्पिटल जैसी सुविधाएं देखने को मिली। स्कूल की प्रिंसिपल रेव्ह। डॉ। विनीता इसूबियस ने बताया कि स्कूल में 2 नर्स की तैनाती की गई है। साथ ही 2 ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए गए है। साथ ही रूम में तीन बेड लगाए गए है। इसके साथ ही कई पल्स आक्सीमीटर, 10 डिजिटल थर्मामीटर, 1000 एन 95 मास्क, शुगर और बीपी चेक करने की मशीन आदि की व्यवस्था की गई है।

इसके बाद रिपोर्टर सेंट जोसफ कालेज पहुंचा। यहां पर प्रिंसिपल फादर थॉमस कुमार ने बताया कि स्कूल में दो नर्स तैनात किए गए है। जिसमें एक मेल और दूसरी फीमेल नर्स है। इसके साथ ही दो आक्सीजन सिलेंडर भी खरीद कर रखा गया है। साथ ही पीपीई किट के साथ ही अन्य दूसरे सभी जरूरी मेडिकल एक्यूमेंट रखे गए हैं। जिससे स्टूडेंट्स की पूरी सिक्योरिटी की सुविधा उपलब्ध हो सके।

- फस्ट एड किट में कई चीजों को शामिल किया है। जिससे इनिशीयल प्रॉब्लम से निपटा जा सके। स्टूडेंट्स की सिक्योरिटी पहली प्राथमिकता है।

सुष्मिता कानूनगो, प्रिंसिपल, एमपीवीएम

- स्कूल में 2 नर्स को तैनात किया गया है। इसके साथ ही आक्सीजन सिलेंडर को भी रखा गया है। अन्य जरूरी सामान रखे गए है।

फादर थॉमस कुमार

प्रिंसिपल, सेंट जोसफ कालेज

- स्कूल में दो सिलेंडर, दो नर्स समेत सभी जरूरी चीजें रखी गई है। साथ ही एक रूम में तीन बेड भी रेस्ट करने के लिए लगाए गए है।

रेव्ह। डॉ। विनीता इसूबीयस

प्रिंसिपल, ग‌र्ल्स हाई स्कूल