प्रयागराज (ब्यूरो)सोरांव एरिया के सरायबाहर गांव निवासी शिव प्रताप सिंह घर पर ही बैंक ऑफ बड़ौदा का सहज जनसेवा केंद्र चलाता है। बताते हैं कि वह दोपहर बाद बैंक से करीब एक लाख 40 हजार रुपये निकाला था। मार्केट में काम करने के बाद शाम करीब छह बजे वह बाइक से घर जा रहा था। शिवगढ़ नहर की पटरी से आगे बढ़ ही रहा था कि बाइक सवार नकाबपोश बदमाश उसे ओवरटेक करके रोक लिए। शिव प्रताप ने पुलिस को बताया कि रुकते ही बाइक पर पीछे बैठा बदमाश उसे तमंचा सटा दिया। जान खतरे में देखकर वह सहम गया। वह कुछ बोलता इसके पहले उसके पास मौजूद बैग बदमाश छीन लिए। भाग रहे बदमाश उसका मोबाइल भी छीन लिए। बताया कि मोबाइल कुछ दूर जाने के बाद रोड पर बदमाश फेंक दिए। गनीमत रही कि वह मोबाइल को तोड़े नहीं। मोबाइल उठाकर उसके द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस का कहना है कि वह बैंक से एक लाख 40 हजार रुपये निकाला था। शेष रकम कहां से आई से आई थी इन तमाम बातों की जांच की जा रही है।

सहज जन सेवा केन्द्र के संचालक की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच व बदमाशों की तलाश की जा रही है।
सुधीर कुमार, सीओ सोरांव