लोकनाथ चौराहे समेत कई स्थानों पर बुधवार को हुईं आग लगने की घटना

PRAYAGRAJ: सिटी के अंदर बुधवार को एक के बाद एक कई जगह आग लगने की घटनाएं हुई। ज्यादातर स्थानों पर फायर ब्रिगेड के आने का इंतजार किए बगैर पब्लिक खुद एक बुझाने में जुट गई। परिणाम यह रहा कि दमकल कर्मचारियों के पहुंचने से पहले लोग ही आग पर काबू पा चुके थे। कई जगह आग लगने से ट्रांसफार्मर में भी जल गए।

आग से जले कई जगह ट्रांसफार्मर

कोतवाली एरिया के लोकनाथ चौराहे पर स्थित एक दोना पत्तल की दुकान में आग लग गई। यह दुकान गांधी की बताई गई। वह मकान के फ‌र्स्ट फ्लोर पर दोना पत्तल की दुकान खोल रखे थे। दोपहर के वक्त अचानक इस दुकान में लगी आग की सूचना से लोग दौड़ पड़े। जानकारी लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके लिए रवाना हो गए। दमकल विभाग के जवान पहुंचते इसके पहले पब्लिक ने ही आग पर काबू पा लिया। पब्लिक के एक्टिव होने से दुकान का ज्यादातर माल सुरक्षित बच गया। इसी तरह मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास एक गुमटी में आग लग गई। यहां भी फायर ब्रिगेड के जवान पहुंचे तो आग लोग खुद बुझा चुके थे। राजापुर गंगानगर के गली नंबर छह में कूड़े के ढेर में आग लग गई। आग की लपटों को देख मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए। फायर ब्रिगेड के जवान पहुंच पर इस आग को बुझाए। मुट्टीगंज में कटरा लक्ष्मी चौराहे के पास लगाए गए बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर में भी आग लग गई। लोगों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया।

आग की कोई भी सूचना को हम छोटी नहीं मानते क्योंकि एक चिंगारी बड़ी घटना का कारण बन सकती है। बुधवार को छोटी-छोटी आग की कई घटनाएं हुई। कुछ स्थानों भेजी गई गाड़ी पहुंचने से पहले पब्लिक ही आग बुझा चुकी थी। कई जगह जवानों जाकर आग पर काबू पाए।

आरएस मिश्रा

सीएफओ, प्रयागराज