प्रयागराज ब्यूरो । शहर को स्वच्छ बनाने में अब नगर निगम को जन सहयोग की दरकार है। हर दुकान दस्तक अभियान के तहत बुधवार को टीम शहर के कई इलाकों में पहुंचे। यहां दुकानदारों से मिलकर टीम के लोग सफाई पर ध्यान देने की अपील किए। साथ ही प्रेरित किए कि वे अपने दुकान के सामने डस्टबिन जरूर रखें। ग्राहकों को कूड़ा डस्टबिन में फेकने के लिए दुकानदार प्रेरित करें। इस तरह व्यापारियों के सहयोग से नगर निगम को शहर में स्वच्छता का सपना साकार होते दिखाई दे रहा है।
ग्राहकों को प्रेरित करें व्यापारी
हर दुकान दस्तक टीम बुधवार को खुल्दाबाद, अटाला, गऊघाट, प्रयागराज रेलवे जंक्शन, लीडर रोड किनारे संचालित दुकानों पर पहुंची। यहां स्थायी और अस्थायी दुकानदारों से टीम के जरिए मुलाकात की गई। टीम ने व्यापारियों से कहा कि वह दुकान के साथ दो डस्टबिन जरूर रखें। ग्राहकों को कूड़ा डस्टबिन में डालने के लिए भी प्रेरित करें। डस्टबिन ऐसी जगह रखें जहां लोगों की नजर आसानी से पड़ जाय। ताकि वह बगैर पूछे कूड़ा डस्टबिन में डाल सकें। कूड़ा गाड़ी के आने पर डस्टबिन का कचरा उसमें डाल दें। गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग डस्टबिन में रखवाएं। डस्टबिन पर यह नोटिस चस्पा करें कि किसमें गीला कूड़ा डालना है और किसमें सूखा। ताकि कूड़ा गाड़ी में इस कचरे को अलग-अलग उठवाया जा सके। अभियान बाद जिस दुकान के बाहर डस्टबिन नहीं दिखाई दी। वहां पर खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी। टीम में जोनल अधिकारी व क्ष्ज्ञेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मौजूद रहे।