प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इस दौरान सीमैट निदेशक डॉ। सुत्ता सिंह ने कहा कि ज्ञान से नए ज्ञान का सृजन शिक्षक करें और शिक्षकों को अपने शिक्षण कार्य को जीवंंत करने की आवश्यकता है। शिक्षक सुगमकर्ता के रूप में बच्चों के बीच अपने आपको रखें। निदेशक ने कहा कि हमें अपने आपको पर्यवेक्षणकर्ता के रूप में प्रेम व धैर्य के साथ शिक्षकों के साथ बैठकर चर्चा परिचर्चा करनी है। जिसस शिक्षक अपनी समस्याओं को खुले मन से हमारे समक्ष रख सकें।
प्राइमरी स्टेज पर लागू हो नई शिक्षा नीति
समारोह के मुख्य अतिथि इलाहाबाद विवि के पूर्व कुलपति प्रो। केएस मिश्रा रहे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सफल क्रियान्वयन कराने की आवश्यकता है। कार्यकम समन्वयक प्रभात मिश्रा रहे। अंत में एचओडी डॉ। अमित खन्ना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में संस्थान से पवन सावंत, सरदार अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।