प्रयागराज (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को दो नोटिसें और जारी की। पहली नोटिस में यूपी पीसीएस की परीक्षा की डेट 22 दिसंबर थी। दूसरी नोटिस में आरओ एआरओ परीक्षा के लिए चार सदस्यों की कमेटी का गठन कर दिये जाने की सूचना थी। इसमें कहा गया है कि कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर तय किया जायेगा कि परीक्षा दो दिन में करायी जायेगी अथवा एक दिन में। नार्मलाइजेशन का फॉर्मूला लागू होगा या नहीं। इसके बाद प्रतियोगी छात्रों का पांच दिन से चल रहा आंदोलन समाप्त हो गया है। उधर, पुलिस ने आंदोलन का आह्वान करने वाले प्रतियोगी छात्र आशुतोष पांडेय को शुक्रवार की शाम को नैनी सेंट्रल जेल में दाखिल कर दिया।
सुबह से ही कम थी संख्या
गुरुवार को आयोग का फैसला आने के बाद से ही माना जा रहा था कि आंदोलन समाप्त हो जायेगा। इसके बाद भी तमाम छात्र आयोग के सामने डटे हुए थे। शुक्रवार की सुबह यह संख्या बेहद कम हो गयी। इसके बाद भी पुलिस एलर्ट रही। दोपहर में छात्रों की संख्या सैकड़ा तक पहुंच गयी लेकिन इसमें जोश की कमी थी। दोपहर बाद आयोग की तरफ से पीसीएस और आरओ को लेकर नोटिस जारी हुई तो प्रतियोगी छात्रों के एक धड़े ने आंदोलन को स्थगित करने का फैसला लिया। कुछ छात्रों ने तब हटने से मना कर दिया लेकिन रात होते होते उन्होंने भी प्रदर्शन स्थल छोड़ दिया।
आशुतोष की दिन भर चर्चा
लोक सेवा आयोग के बाहर पीसीएस, आरओ व एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा एक दिन करने की मांग को लेकर हिरासत में लिए गए छात्र आशुतोष पांडेय को शुक्रवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। उस पर शांतिभंग के तहत कार्रवाई की गई है। जेल भेजने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ। इसमें एक युवक आरोप लगा रहा है कि पुलिस अपने वाहन में आशुतोष पांडेय को शहर में इधर-उधर घुमा रही है। प्रतियोगी छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर 11 नवंबर से लोक सेवा आयोग के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू किया था। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बैरीकेङ्क्षडग तोड़ दी गई थी। दूसरे दिन पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। करीब 18 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। गुरुवार को आंदोलन कर रहे आशुतोष पांडेय को हिरासत में ले लिया गया था।
आरओ एआरओ के लिए समिति गठित
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को की गयी घोषणा के क्रम में शुक्रवार को आरओ व एआरओ 2023 प्री परीक्षा को लेकर कमेटी का गठन कर दिया गया है। इसका अध्यक्ष वरिष्ठ सदस्य कल्प राज सिंह को बनाया गया है। आयोग के सदस्य प्रो। डॉ राम प्यारे, योगेश कुमार शुक्ला रिटायर आईएएस और प्रेम प्रकाश पाल रिटायर पीसीएस को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। बता दें कि आरओ व एआरओ प्री परीक्षा 22 व 23 दिसम्बर को कुल पांच पालियों में आयोजित होनी थी। इसके लिए विज्ञप्ति आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह की तरफ से जारी की गयी है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आयोग तय करेगा कि परीक्षा एक दिन में होगी या नहीं। नार्मलाइजेशन का फॉर्मूला लागू रहेगा या हटा दिया जायेगा।
धरने से हटने का ऐलान
शुक्रवार को दिन भर चले आंदोलन में छात्रों का हुजूम नजर नहीं आया। कुछ छात्र ही थी। आंदोलन में शामिल एक छात्र प्रतिनिधि पंकज पांडेय ने शाम को अपनी ओर से धरने से हटने का किया ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अपनी ओर से मैं धरना समाप्त कर रहा हूं। जो लोग अभी भी धरने पर बैठे हैं आगे जिम्मेदारी उनकी होगी। देर शाम को ये सभी भी घर चले गये।
पीसीएस प्री का नया शेडयूल
शुक्रवार को यूपीपीएससी के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह ने शुक्रवार को एक और विज्ञप्ति जारी की है। इसमें पीसीएस प्री परीक्षा की नयी डेट बतायी गयी है। नोटिस के अनुसार पीसीएस प्री परीक्षा 22 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित की जायेगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दिन में ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक आयोजित की जायेगी।