- सब्जियों के कई गुना दाम वसूल रहे हैं मुनाफाखोर

- एक सप्ताह पहले गिर गया कई सब्जियों का दाम

- फिर भी फुटकर मार्केट की कीमत में नही आई गिरावट

PRAYAGRAJ: मुनाफाखोरी की हद है। मुंडेरा मंडी के मुकाबले शहर की फुटकर मार्केट में सब्जियां कई गुना दाम पर बेची जा रही है। वह भी प्रशासन और मंडी समिति की नजर के सामने। फिर भी कोई ऐक्शन नही लिया जा रहा है जिससे पब्लिक की जेब को राहत मिल सके। किसानों को उनकी सब्जियों का लागत मूल्य भी नही मिल रहा और दूसरी ओर मुनाफाखोर जमकर पब्लिक को लूट रहे हैं।

सस्ती हो चुकी हैं सब्जियां

अगस्त की शुरुआत में थोक में सब्जियों पर महंगाई छाई गई थी। भिंडी, लौकी और तोरई के दाम थोक में ही 20 से 25 रुपए प्रति किलोग्राम थे। लेकिन एक सप्ताह पहले दामों में भारी गिरावट आई है। अब थोक में अधिकतर सब्जियां दस रुपए प्रति किलोग्राम तक ही सीमित है। वही फुटकर विक्रेता मनमाने दाम वसूल रहे है। सर्वाधिक महंगी सब्जी विवेकानंद मार्केट, खुल्दाबाद सब्जी मंडी, बक्शी बांध सब्जी मंडी, अल्लापुर चौराहा, तेलियरगंज बाजार आजाद मार्केट, गोविंदपुर चौराहा, गऊघाट, बलुआघाट, मीरापुर, लोकनाथ और चौक क्षेत्र में लगने वाली फुटकर मार्केट में बिक रही है। यहां भिंडी और लौकी के बीस रुपए प्रति किलो या इससे अधिक रेट में बेची जा रही।

रेट में बड़ा अंतर

सब्जी - फुटकर मूल्य - थोक मूल्य

भिंडी - 20 रुपए - 3-4 रुपए

लौकी - 20 रुपए - 10 रुपए

कद्दू - 10 रुपए - 3-4 रुपए

तोरई - 20 रुपए - 6-7 रुपए

शिमला मिर्च - 35 रुपए - 10-12 रुपए

अरबी - 8 रुपए - 30 रुपए

नींबू - 40 रुपए - 12 रुपए

प्याज - 25 रुपए - 09 रुपए

फुल गोभी - 20 रुपए - 7-8 रुपए

पत्ता गोभी - 20 रुपए - 8 रुपए

करेला - 25 रुपए - 7-8 रुपए

टमाटर - 30 रुपए - 08-10 रुपए

आलू - 20 रुपए - 07 रुपए

मिर्च - 40 रुपए - 12-15 रुपए

लहसुन - 100 रुपए - 40 रुपए

अदरक - 60 रुपए - 15-16 रुपए

(कीमत प्रति किलोग्राम में है)

सब्जी के रेट में काफी गिरावट आई है। ज्यादातर सब्जियों का दाम दस रुपये प्रति किलो के अंदर ही मिल जाएंगे। इस समय मंडी में सब्जियों का आवक सबसे ज्यादा है। कद्दू कोई पूछ नहीं रहा है। तीन से चार रुपए किलो में कोई खरीद नहीं रहा है।

सतीश कुशवाहा सब्जी थोक विक्रेता

एक सप्ताह में कुछ ज्यादा ही सब्जियों के रेट में कमी आई है। अभी ये रेट कुछ दिनों तक ऐसे ही रहेगा। बैंगन 8 से 9 रुपए प्रति किलो पर आ गया है। तरोई 7 रुपए प्रति किलो पर बेचा जा रहा है।

अंजू लाल, सब्जी थोक विक्रेता

कुछ दिन पहले अरबी मंडी में 15 रुपऐ प्रति किलो पर बिक रही थी। मगर अब ये ही अरबी 8 रुपए प्रति किलो तक आ गया है। टमाटर तक का रेट काफी गिर गया है। बाहर महंगे दामों पर बिक रहा है। ये बात सही है।

विजय पाल सब्जी थोक विक्रेता

किसान को काफी नुकसान हो रहा है। खरीदार तक नहीं मिल रहे है। कुछ सब्जियों का रेट अभी और कम हो सकता है। कई थोक विक्रेता सब्जी डम्प होने के डर से औने-पौने दामों पर बेच रहे है।

लाल चंद्र कुशवाहा, सब्जी थोक विक्रेता