प्रयागराज ब्यूरो । चौथे इमाम जैनुल आबेदीन अलैहिस्सलाम की शहादत पर रानी मंडी स्थित नवाब नन्हे की कोठी से जुलूस ए आबिद ए बीमार निकाला गया। अमजद अली पप्पू की सरपरस्ती में निकाले गए जुलूस में अन्जुमन शब्बीरीया रानी मंडी, अन्जुमन हैदरी दरीयाबाद, अन्जुमन ग़ुन्चा ए कासिमया बख्शी बाजार, अन्जुमन अब्बासिया रानी मंडी के नौहाख्वानों ने पुरदर्द नौहा पढ़ते हुए जुलूस को इमामबाड़ा मीर हुसैनी पर पहुंच कर खत्म किया। जुलूस से पूर्व खतीब ए अहलेबैत हसन अली ने गमगीन मसायब पढ़े। जुलूस के सरपरस्त मुख्तार हुसैन भैय्यू, सेक्रेटरी जफर अब्बास रिजवी, मुजफ्फर अब्बास नजमी, सलमान हैदर व डॉ हसन काजमी, असगर अब्बास व शाहिद अब्बास रिजवी, अमजद अली पप्पू, असद अली, अब्बास अली, आबिद अली, अकबर अली ने जुलूस को सम्पन्न कराने में सहयोग किया।
बोसा लिया और मांगी मन्नत
जुलूस में शबीहे ताबूत व ज़ुलजनाह की शबीह भी साथ साथ रही जिस पर अकीदतमंदों ने फूल माला चढ़ा कर बोसा लिया और मन्नते व मुरादें मांगी। रानी मंडी इमामबाड़ा स्व हुसैन अब्बास रिजवी (कल्लू भाई) में अब्बास गुड्डू की ओर से सालाना मजलिस ए तरहीम में रजा इस्माइल सफवी ने सोजख्वानी की तो मौलाना सैय्यद जौहर अब्बास ने शहादत का मार्मिक अन्दाज में वर्णन किया तो इमाम हुसैन के चाहने वालों की आंखें भर आईं। अन्जुमन मुहाफिजे अजान कदीम के नौहाख्वान ग़ुलाम अब्बास नकवी व अन्य लोगों ने गमगीन नौहा पढ़ा। इसी क्रम में बैदन टोला स्थित रजा मंजिल में मेंहदी रजा की ओर से सालाना मजलिस ए अजा का आयोजन किया गया। जिसमें फैज जाफरी ने सोजख्वानी तो मौलाना सैय्यद जवादुल हैदर रिजवी ने मजलिस को खिताब किया। अन्जुमन ग़ुन्चा ए कासिमया बख्शी बाजार ने नौहों और मातम का नजराना पेश किया। अली रजा, काजिम रजा, रिजवान जव्वादी, हसनैन अख्तर, हुसैन रजा, मकसूद रिजवी, हैदर अली, सैय्यद मो। अस्करी, मिर्जा अजादार हुसैन, असगर अली, मो। रजा, नजमुल हुसैन, जैगम नकवी, हसन टाईगर आदि शामिल रहे।