प्रयागराज (ब्यूरो)। बैठक में एसएसपी ने अपराध पर अंकुश लगाने और पुलिस गश्त और तेज करने के निर्देश दिए। पुराने मामलों को लेकर भी चर्चा की। कहा कि जो थानेदार व अफसर सीयूजी नंबर नहीं उठाते हैं वह सतर्क हो जाएं। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट से बातचीत में एसएसपी ने कहा कि पुलिसिंग को और दुरुस्त किया जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे। कहा कि अटाला बवाल के फरार उपद्रवियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। थाने में लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निराकरण हो, इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिया जाएगा। वहीं फर्जी तरीके से मुकदमा लिखवाने वाले व दूसरे को फर्जी मुकदमे में फंसाने वालों को भी चेताया है।

आमजन की शिकायतें सुनीं

अफसरों के साथ बैठक के बाद एसएसपी ने पुलिस कार्यालय में सुबह दस से दोपहर दो बजे तक फरियादियों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनी और मातहतों को शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया।

यह है शौक

दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट से बातचीत में एसएसपी ने बताया कि देर रात थानों व चौकी का औचक निरीक्षण करना उनका

शौक है। घटना स्थल पर पहुंचना, हर एक केस को बारीकी से समझ जल्द से जल्द खुलासा करने पर विश्वास रखते हैं। हर छोटी-बड़ी घटनाओं को वह खुद अपनी डायरी में नोट कर उसका अपडेट लेते रहते हैं। बता दें शैलेष कुमार पांडेय 2011 बैच के आइपीएस कैडर अफसर है। इससे पहले अयोध्या में एसएसपी के पद पर थे। इनकी पत्नी भी बलरामपुर की जिलाधिकारी हैं।