प्रयागराज ब्यूरो ।तमाम भवन स्वामियों की समझ से परे स्वकर निर्धारण व्यवस्था की समस्या को हल करने के लिए शनिवार को कई वार्डों में कैंप लगाए गए। इस में 140 से अधिक भवन स्वामी पहुंचे। उनकी समस्याओं का टीम के जरिए निस्तारण किया गया। दो लाख से अधिक टैक्स कैंप में जमा कराया गया। तीन सितंबर यानी रविवार को जोन दो के वार्ड 67 शाहगंज जिया उबैद पार्षद कार्यालय सब्जीमण्डी में कैंप लगाया जाएगा। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के मुताबिक इस कैंपों का भवन स्वामियों को काफी लाभ मिल रहा है।
कैंप में अब तक लाखों रुपये जमा
नगर निगम के द्वारा स्वर निर्धारण भवन स्वामियों को आ रही समस्या को निस्तारित करने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। शनिवार को जोन एक खुल्दाबाद वार्ड 76 करैलाबाग प्रयाग हॉस्पिटल के पास व जोन तीन कटरा में वार्ड 29 सिविल लाइंस दो सुभाष चौराहे के करीब, जोन चार अल्लापुर में वार्ड 50 नई बस्ती नेता नगर विद्युत पार्क, नई बस्ती तथा वार्ड 52 मेडिकल क्षेत्र बालसन चौराहा के पास तिकोनिया पार्क में लगाए गए। इन कैंपों में कुल 148 भवन स्वामी समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए पहुंचे। यहां कैंपों में मौजूद नगर की टीम के जरिए सभी की समस्याओं का निस्तारण किया गया साथ ही उनके फार्म भी भरे गए। इस बीच करीब दो लाख दस हजार 770 रुपये बतौर हाउस टैक्स कैस जमा कराए गए। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के मुताबिक अब तक कुल 668 भवन स्वामियों के जरिए स्वकर रिटर्न दाखिल किया गया है। जिसमें से 491 लोगों द्वारा कुल 21 लाख छह हजार 163 रुपये गृहकर जमा किया गया। बताया कि रविवार को जोन दो मुट्ठीगंज में वार्ड 67 शाहगंज जिया उमैब पार्ष कार्यालय सब्जी मण्डी में कैंप लगाया जाएगा। वार्ड को भवन स्वामी इस कैंप में पहुंच कर रविवार को स्वकर निर्धारण से सम्बंधित समस्याओं को निस्तारित कराते हुए टैक्स जमा भी कर सकते हैं।
वार्डों में लगाए जा रहे कैंप का भवन स्वामियों को काफी अच्छा लाभ मिल रहा है। इसका फायदा हाउस टैक्स के रूप में नगर निगम को भी मिल रहा। समस्याओं का निस्तारण कराने के बाद लोग खुद हाउस टैक्स जमा कर रहे हैं। रविवार को जोन दो में कैंप लगाया जाएगा।
पीके द्विवेदी, मुख्यकर निर्धारण अधिकारी