प्रयागराज ब्यूरो । आखिरकार एसडीएम ज्योति मौर्य के खिलाफ जांच शुरू ही हो गई। पति की कई शिकायतों पर कई महीने से कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। मगर अचानक नियुक्त विभाग ने एसडीएम ज्योति मौर्य के खिलाफ अनियमित लेनदेन की जांच शुरू करा दी है। मंडलायुक्त प्रयागराज को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंडलायुक्त ने भी जांच टीम बना ली है।
रिश्तों में खटास के बाद की शिकायत
आलोक मौर्य और एसडीएम ज्योति के बीच रिश्तों में खटास आई तो आलोक ने पत्नी के खिलाफ अनियमित लेनदेन की कई शिकायत कई फोरम पर किया। कई महीने तक लगातार शिकायत की मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मगर अचानक नियुक्त विभाग शिकायतों पर सक्रिय हो गया है। आलोक ने नियुक्ति विभाग को भेजी गई शिकायतों में अनियमित लेनदेन का आरोप पत्नी पर लगाया है। जिस पर जांच का निर्देश मिलने के बाद मंडलायुक्त ने टीम गठित की है। जांच में टीम में अपर आयुक्त प्रशासन प्रयागराज, एडीएम प्रशासन और एसीएम फस्र्ट को शामिल किया गया है। जल्द ही जांच टीम अपनी रिपोर्ट मंडलायुक्त को देगी।
एसडीएम ने दर्ज कराया है केस
एसडीएम ज्योति मौर्य ने अपने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ समेत कई आरोप में केस दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद मामला सुर्खियों में आया। एसडीएम ज्योति मौर्य अभी बरेली में तैनात हैं।
जेठानी ने भी दर्ज कराया है केस
एसडीएम ज्योति की जेठानी ने भी अपने पति और ससुराल वालों पर केस दर्ज कराया है। केस में दहेज उत्पीडऩ समेत मारपीट व अन्य आरोप हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।