प्रतापगढ़ जिले में क्षमता से अधिक स्टूडेंट्स का सेंटर दिए जाने पर हंगामा, दूसरी पाली की परीक्षाएं निरस्त

प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी में बुधवार से सेमेस्टर परीक्षाओं का आगाज हो गया। प्रयागराज मंडल में शुरू हुई परीक्षा के पहले ही दिन प्रतापगढ़ के एक सेंटर्स पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। मुनीश्वर दत्त पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों का आरोप था कि क्षमता से अधिक स्टूडेंट्स का सेंटर दिया गया है। हंगामा की सूचना मिलने के बाद कुलपति प्रो। कामेश्वर नाथ सिंह ने तत्काल प्रभाव से दूसरी पाली की परीक्षा निरस्त कर दी। साथ ही जयराज कुंवर डिग्री कालेज व श्रीचिंतामणि डिग्री कालेज के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं अब 12 मार्च से पीबीजी कालेज में कराने का निर्देश दिया है।

पहली पाली में 1600 व दूसरी पाली में 2000 का था सेंटर

स्टेट यूनिवर्सिटी की बुधवार से शुरू हुई पहले व तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं के दौरान एमडीपीजी कॉलेज में 15 कॉलेजों का केंद्र बना दिया गया था। इस दौरान पहली पाली की परीक्षा में कुल 1600 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसके कारण पहले पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई। दूसरी पाली में बीएड बीपीएड, बीएलएलएलबी, एलएलबी, बीबीए, बीसीए, एमए, एमएससी के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में 2000 स्टूडेंट्स का सेंटर दिए जाने से परीक्षार्थियों में आक्रोश फैल गया। जिसके बाद स्टूडेंट्स हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना कालेज प्राचार्य ने जिला प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर मोहनलाल गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। प्राचार्य व एसडीएम सदर ने कुलपति प्रो। केएन सिंह से वार्ता की। कुलपति ने बुधवार की दूसरी पाली की सारी परीक्षाएं निरस्त कर दी।

पहले दिन पकड़े गए 13 नकलची

स्टेट यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षाओं के पहले दिन ही 13 नकलची पकड़े गए। परीक्षा के दौरान सचल दल की टीमों ने अलग-अलग सेंटर से कुल 13 नकलची पकड़े।

प्रतापगढ़ के एक सेंटर पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया था। जिसके कारण परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई है।

प्रो। कामेश्वर नाथ सिंह

कुलपति, प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी