प्रयागराज ब्यूरो, नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक ने बताया कि विश्व चेस फेडरेशन द्वारा अंतरमहाद्वीपीय जेल शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता में 42 देशों के 85 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। पहले चरण में भारत के विभिन्न राज्यों की 20 टीमें प्रतियोगिता में प्रतिभाग कीं। जिसमें केंद्रीय कारागार नैनी व केंद्रीय कारागार पुणे की टीम भारत की ओर से प्रतियोगिता के लिए चयनित की गई। अब 13 व 14 अक्टूबर को यह दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया एवं एशिया की टीम के साथ खेलेंगी। इनमें नैनी सेंट्रल जेल के बंदी राजेश गौड़, सच्चिदानन्द, वकील अहमद, चंद्र मोहन, नीतेश कुमार, धर्मराज यादव, मो। उमर व शालू सोनकर कुल आठ खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में उन दोनों देशों की टीमों का सामना करेंगे। वर्ष 2021 में ध्यानचंद पुरस्कार विजेता एवं अंरराष्ट्रीय ग्रैंड मास्टर शतरंज खिलाड़ी अभिजीत कुंटे ने मंगलवार को इन खिलाडिय़ों का नैनी जेल में आकर हौसला बढ़ाया। साथ ही शतरंज खेल के नए नियमों व बारीकियों के बारे में भी उन सभी खिलाडिय़ों को बताए। इन खिलाड़ी बंदियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए इस मौके पर इंडियन ऑयल के प्रभारी उप महाप्रबंधक बीजी जोगलेकर व जेल के तमाम अधिकारी एवं खिलाड़ी मौजूद रहे। यह टूर्नामेंट इंडियन ऑयल की ओर से संरक्षित व प्रयोजित है। इंडियन ऑयल के चयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य की इस सकारात्मक पहल की भर मुंह सराहना की गई।


नैनी सेंट्रल जेल के खिलाडिय़ों में इस खेल को लेकर काफी उत्साह है। प्रैक्टिस के लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं। पूरी उम्मीद है कि वह इस प्रतियोगिता में देश और जिले का नाम रोशन करेंगे। ऑनलाइन होने वाली यह प्रतियोगिता सीसीटीवी कैमरों की नजर में होगी।
पीएन पांडेय, वरिष्ठ जेल अधीक्षक नैनी सेंट्रल जेल