पांच सिपाहियों की हालत गंभीर, इलाहाबाद रेफर

pratapgarh@inext.co.in

RATAPGARH: आधा दर्जन बंदियों को गैरजनपद की विभिन्न जेलों में छोड़कर लौट रहे कैदियों की प्रिजन वैन को इलाहाबाद-प्रतापगढ़ की सीमा पर देल्हूपुर के निकट शनिवार की रात लगभग 11.30 बजे ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें एक दारोगा समेत 10 पुलिस कर्मी घायल हो गए। इनमें पांच सिपाहियों की हालत गंभीर है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से इलाहाबाद रेफर कर दिया गया।

आधी रात को हुआ हादसा

हादसे में एसआइ महेंद्र सिंह(40), चालक ओंकारनाथ (50), हेड कांस्टेबिल अजय कुमार(50), सिपाही अमरेंद्र तिवारी (45) , पवन यादव (40), योगेंद्र यादव (35), मिथिलेश मिश्रा (45), इंद्रदेव यादव (40), पंकज यादव(40), विक्रमा यादव (50) को चोट आई। जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद पांच सिपाहियों योगेंद्र, विक्रमा, अमरनाथ, इंद्रदेव व पंकज को इलाहाबाद रेफर कर दिया गया। एसपी एमपी वर्मा, सीओ नगर शशिशेखर दीक्षित ने जिला अस्पताल पहुंचकर कर घटना की जानकारी ली। जेल प्रशासन के मुताबिक प्रशासनिक आधार पर आधा दर्जन बंदियों का दूसरे जिलों की जेल में स्थानांतरित करने का आदेश हुआ था। जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि उनमें शिवमणि तिवारी को जिला कारागार इटावा, प्रदीप तिवारी को जिला कारागार अलीगढ़, विकास मिश्र को कानपुर देहात, जुबेर को जिला कारागार आगरा, बरकत अली को जिला कारागार ललितपुर तथा डीएम उर्फ नौशाद को जिला कारागार मथुरा भेजा गया है।