मेला पुलिस लाइंस व फायर सर्विस स्टेशन पहुंचकर इंतजाम देखा
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: श्रद्धालुओं को अक्षयवट के दर्शन कराने को लेकर सिक्योरिटी प्लान तैयार किया जा रहा है। हाल ही में प्रयागराज में आए पीएम नरेन्द्र मोदी ने अक्षयवट खोलने की घोषण की थी। इस सिलसिले में प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार बुधवार को सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेने मेला क्षेत्र पहुंचे। यहां एडीजी एसएन साबत, आईजी मोहित अग्रवाल व अन्य अधिकारियों के साथ किले में गए। अक्षयवट का दर्शन किया। फिर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया। अक्षयवट जाने वाले मार्ग का निरीक्षण भी किया।
हाई कोर्ट में आए थे
प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार राजस्व के एक मामले को लेकर हाई कोर्ट आए थे। सुबह उन्होंने एडीजी एसएन साबत, आईजी मोहित अग्रवाल, डीआईजी केपी सिंह के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। मेला अधिकारियों ने प्रमुख सचिव को भीड़ नियंत्रण से लेकर श्रद्धालुओं को दर्शन कराने तक की रूपरेखा की जानकारी दी।
फायर सर्विस के इंतजाम देखे
मेला क्षेत्र पहुंचे प्रमुख सचिव गृह पहले पुलिस लाइंस पहुंचे। वहां ट्रेनिंग हाल में बैठे पुलिसकर्मियों से सुरक्षा संबंधित सवाल-जवाब किए। पुलिस कार्यालय और कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। फायर सर्विस कार्यालय के इंतजाम देखे। वहां लगे उपकरणों को देखा और जानकारी प्राप्त की। एनएसजी, एटीएस, एसटीएफ और खुफिया एजेंसियों के बीच समन्वय को बनी समिति की जानकारी ली। इस दौरान कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, एसपी कुंभ मेला ओपी सिंह, एसएसपी नितिन तिवारी, एसपी यातायात कुलदीप सिंह, एएसपी नीरज पांडेय, ओपी सिंह आदि मौजूद रहे।