काल्विन और डफरिन हॉस्पिटल में जाना मरीजों का हाल
ALLAHABAD: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अनूप सिन्हा ने बुधवार को काल्विन और डफरिन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने शहर में डेंगू के बढ़ते मरीजों और प्लेटलेट्स की कमी पर चिंता जताई। काल्विन हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपलब्ध स्टाक की जानकारी ली और प्लेटलेट्स की कमी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि भरपूर मात्रा में प्लेटलेट्स का इंतजाम रखा जाए, जिससे मरीजों को इलाज के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने जिले के सभी सरकारी ब्लड बैंकों को इस संबंध में हिदायत दी। इसके बाद उन्होंने डफरिन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। मरीजों को भर्ती करने में आनाकानी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि प्रत्येक मरीज का भली भांति उपचार किया जाए। डॉक्टरों को समय-समय पर मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी लेनी चाहिए। उन्होंने हॉस्पिटल के वार्डो में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर रखने के आदेश भी दिए।
सुविधाओं की ली जानकारी
इसके बाद उन्होंने सीएमओ आफिस का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सभी मेडिकल ऑफिसर्स से बातचीत कर दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की पूरी जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कार्यालय में बैठक कर योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जाना। इस मौके पर सीएमओ डॉ। आलोक वर्मा भी मौजूद रहे। बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में किसी केस की सुनवाई की सिलसिले में आए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने अचानक दोनों हॉस्पिटल का दौरा कर सुविधाओं को परखा।