प्रयागराज ब्यूरो । राजकीय मेडिकल कालेजों में प्रधानाचार्य और चिकित्साधिकारी साइकियाट्रिस्ट व आफ्थलमोलाजिस्ट के पदों पर भर्ती का साक्षात्कार छह और सात जुलाई को कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को इसका प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। आयोग की वेबसाइट पर लिंक दिया गया है, जहां से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
मेडिकल कालेजों में प्रधानाचार्य के चार पदों पर भर्ती होनी है। इसमें से तीन पद अनारक्षित और एक ओबीसी के लिए आरक्षित है। रिक्त पदों के सापेक्ष 16 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए अर्ह पाए गए हैं। साक्षात्कार छह जुलाई को दो पाली में सुबह नौ और दोपहर एक बजे से होगा। अभ्यर्थियों को सभी शैक्षिक दस्तावेज के साथ साक्षात्कार में उपस्थित होना है। इसी दिन चिकित्साधिकारी साइकियाट्रिस्ट के 32 पदों के लिए साक्षात्कार होगा, जिसके लिए 33 अभ्यर्थी अर्ह पाए गए थे। इन पदों के सापेक्ष आवेदन केवल 64 आए थे, लेकिन प्रमाण पत्रों की जांच में कई के आवेदन छंट गए। इसके अलावा चिकित्साधिकारी आफ्थलमोलाजिस्ट के पांच पदों पर भर्ती के लिए सात जुलाई को साक्षात्कार कराया जाएगा। इसमें रिक्त पदों के सापेक्ष 145 आवेदन आए थे लेकिन प्रमाण पत्रों की जांच में अधिकतर छंट गए और 20 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए बुलाए गए हैं।