कॅरियर मंत्रा का लोगो लगेगा

हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में अंडर ग्रेजुएट में हैं 2365 सीटें

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: अगर आप इंटरमीडिएट के बाद की पढ़ाई करना चाहते हैं तो छात्राओं के पास नुरुल्ला रोड पर स्थित हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में भी प्रवेश लेने का ऑप्शन मौजूद है। यहां बीए, बीकॉम एवं बी। वोक में दाखिले के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। यहां बीए की फीस मात्र 1100 रुपए है। वहीं बीकॉम सेल्फ फाइनेंस मोड में संचालित किया जा रहा है। यहां कला संकाय में बारह कन्वेन्शनल और दो वोकेशनल सब्जेक्ट्स से पढ़ाई की जा सकती है। अभी कॉलेज में करीब 1600 बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।

हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज का परिचय

अन्तर्राष्ट्रीय महिला वर्ष 1975 में हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज की स्थापना स्नातक कक्षाओं के संचालन हेतु द एसोसिएशन फॉर द एजुकेशन ऑफ मुस्लिम वुमेन एट इलाहाबाद के तत्वावधान में की गई। यह महाविद्यालय इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक संघटक महाविद्यालय के रूप में कार्यरत है। महाविद्यालय का सूत्र वाक्य है जन्म से मृत्यु तक ज्ञान प्राप्त करो। इल्म (ज्ञान), अमल (आचरण), ईमान (आस्था), खिदमत (सेवा), सदाकत (सत्यनिष्ठा) जैसे नैतिक मूल्यों को छात्राओं के व्यक्तित्व में समावेश करना इस महाविद्यालय का मुख्य ध्येय है।

इंपॉर्टेट डेट्स

यूजीएटी फार्म प्राप्त करने एवं आवेदन की लास्ट डेट: 29 जून

बीकॉम एंट्रेंस एग्जाम: 04 जुलाई को सुबह 09 से 11 बजे तक

बीए एंट्रेंस एग्जाम: 05 जुलाई को सुबह 09 से 11 बजे तक

बीए व बीकॉम एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट: 09 जुलाई

बीए, बीकॉम एवं बी। वोक की काउंसिलिंग: 11 जुलाई से 20 जुलाई

बीए एवं बीकॉम की क्लासेस: 23 जुलाई

ऐसे मिलेगा आवेदन फार्म

आवेदन फार्म पंजाब नेशनल बैंक मीरापुर ब्रांच से 800 रुपए कैश पेमेंट देकर प्राप्त किया जा सकता है।

इसके अलावा फार्म कॉलेज की वेबसाइट hgdc-ंalld.org पर एडमिशन कॉलम के दिए गए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।

डाउनलोड किए गए फार्म को भरकर कॉलेज में 800 रुपए के डिमांड ड्राफ्ट के साथ जमा करना होगा।

एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्मेट

-बीए की एंट्रेंस एग्जाम में तीन सेक्शन से कुल 220 सवाल इंटरमीडिएट लेवल के पूछे जाएंगे।

-इनमें परीक्षार्थियों को 150 सवाल अटेंप्ट करने होंगे।

-प्रत्येक सवाल एक नम्बर का होगा।

-सेक्शन-वन लैंग्वेज टेस्ट होगा, जिसमें 50 सवाल हल करने होंगे।

-इसमें उर्दू, हिन्दी या इंग्लिश में कोई एक भाषा चुननी होगी।

-सेक्शन-टू में जनरल अवेयरनेस से 30 सवाल पूछे जाएंगे।

- वहीं सेक्शन-थ्री में दस अलग-अलग विषयों से पूछे गए 140 सवालों में 70 सवाल हल करने होंगे।

-इसी तरह बीकॉम प्रवेश में भी 150 अंकों के 150 सवाल हल करने होंगे।

-इसमें पहले और दूसरे सेक्शन का पैटर्न बीए की तरह होगा। वहीं तीसरे सेक्शन में 70 सवाल मैथ समेत कॉमर्स के डिफरेंट सब्जेक्ट्स से जुड़े होंगे।

फी-स्ट्रक्चर

-बीए में नॉन प्रैक्टिकल सब्जेक्ट की फीस 1100 रुपए वार्षिक है।

-प्रैक्टिकल सब्जेक्ट की फीस 1340 रुपए वार्षिक है।

-सेल्फ फाइनेंस कोर्स बीकॉम की फीस 12,000 रुपए वार्षिक है।

इतनी सीटें

-14 विषयों से कर सकते हैं बीए।

-2190 बीए में सीटों की संख्या।

- 75 बीकॉम में सीटों की संख्या।

- 50 है बी। वोक जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन में सीटों की संख्या।

-50 सीटें बी। वोक फैशन डिजाइन एंड एम्ब्रॉयडेरी में हैं।

गरीब छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा हर तरह से मदद की जाती है। गरीब छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित न रह जाएं, इसलिये फीस न्यूनतम रखी गई है। कॉलेज का मोटो है टू हियर द अनहर्ड।

-डॉ। यूसुफा नफीस, प्रिंसिपल हमीदिया ग‌र्ल्स कॉलेज