एक साल से बंद बाल भवन को खोलने की नहीं जारी हुई गाइड लाइन
- मार्च में छुट्टी के साथ ही शुरू हो जाती थी बाल भवन में एक्टिविटी
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के कारण लास्ट इयर से हर क्षेत्र प्रभावित चल रहा था। हालांकि धीरे-धीरे सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सरकार की ओर से स्कूल भी खोल दिए गए हैं। यहां तक की एक मार्च से प्राइमरी स्कूलों को भी बच्चों के लिए खोल दिया गया। जिससे स्थित को जल्द से जल्द नार्मल किया जा सके, लेकिन बच्चों के पसंदीदा स्थान में शामिल बाल भवन को खुलने का अभी इंतजार बना हुआ है। क्योकि बाल भवन को खोलने के लिए अभी तक कोई निर्देश या गाइड लाइन जारी नहीं हो सका है।
मार्च से ही शुरू हो जाती है एक्टीविटी
समर कैंप से लेकर विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी को लेकर हमेशा से ही बाल भवन बच्चों की पहली पसंद है। यहीं कारण होता है कि मार्च के पहले ही वहां पर एडमिशन के लिए तैयारी शुरू हो जाती है। बच्चों को गर्मी की छुट्टियों के दौरान विभिन्न प्रकार की कलाओं को सिखाने के लिए बाल भवन में वर्कशाप का आयोजन होता है। जिससे बच्चों के अंदर भी छिपी हुई प्रतिभा को निखारकर सामने लाया जा सके। यहीं कारण रहता है कि हर साल उम्मीद से ज्यादा बच्चें गर्मी की छुट्टियों में अलग-अलग कोर्स को सीखने के लिए एडमिशन लेते है। लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी होने की संभावना नहीं है।
बाल भवन को खोलने या किसी भी प्रकार के वर्कशाप को शुरू करने के लिए अभी तक कोई निर्देश नहीं मिला है। ऐसे में अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है। आगे जैसा डायरेक्शन मिलेगा। उसके अनुरूप आगे की तैयारी की जाएगी।
स्मिता, इंचार्ज, बाल भवन