बेसिक स्कूलों के 19 व माध्यमिक के 16 टीचर्स ने किया था आवेदन
ALLAHABAD: शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति एवार्ड के लिए इस बार जिले के तीन टीचर्स का नाम भेजा गया है। जिले बेसिक शिक्षा से 19 व माध्यमिक शिक्षा से कुल 16 शिक्षकों ने राष्ट्रपति अवार्ड के लिए दावेदारी पेश की थी। आनलाइन आवेदन के बाद डाक्यूमेंट की कमी के करण माध्यमिक शिक्षा में 13 शिक्षकों का फार्म निरस्त करना पड़ा। बेसिक शिक्षा में डाक्यूमेंट नहीं होने के स्थिति में डीआईओएस कार्यालय ने दावेदारी पेश करने वाले कुल 19 टीचर्स का आवेदन निरस्त कर दिया। डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि आवेदन करने वाले टीचर्स से एवार्ड के लिए जरूरी कई दस्तावेज मांगे गए थे। लेकिन वे नहीं दे सके। ऐसे में आवेदन निरस्त करना पड़ा।
राज्य स्तर के लिए गए 32 नाम
डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यस्तर एवार्ड के लिए दावेदारी करने वाले सभी 32 नाम शासन को भेज दिए गए। माध्यमिक शिक्षा से जुड़े शिक्षकों के ऑन लाइन आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है। जबकि बेसिक शिक्षा के शिक्षकों को आवेदन करने केलिए अभी समय है। बेसिक शिक्षा के शिक्षकों की तरफ से आन लाइन आवेदन की अंतिम तिथि पांच अगस्त निर्धारित की गई है। एवार्ड के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों के डाक्यूमेंट की जांच के बाद कार्यालय से शासन को आवेदन फारवर्ड कर दिया गया है।