- नाइट फ्लाइट शुरू करने पर विंग कमांडर की हरी झंडी, अब नागरिक उड्डयन विभाग के डायरेक्टर जनरल से मंजूरी मिलने का इंतजार

PRAYAGRAJ: बमरौली हवाई अड्डे से रात के समय अब फ्लाइट शुरू करने की तैयारी चल रही है। जून के लास्ट वीक तक में यह सुविधा शुरू हो सकती है। इसके लिए विंग कमांडर ने हरी झंडी दे दी है। हालांकि अभी इसके लिए नागरिक उड्डयन विभाग के डायरेक्टर जनरल से मंजूरी मिलने का इंतजार है। एयरपोर्ट अथॉरिटी अधिकारियों की माने तो रात में फ्लाइट शुरू होने से तमाम पैसेंजर्स को सहूलियत मिलेगी। काफी ऐसे पैसेंजर्स होते हैं। जो दिनभर काम करने के बाद रात में वापस लौटना चाहते है। मगर रात में उड़ाने न होने के चलते शाम होते ही निकलना पड़ता है।

अभी यह है टाइमिंग

प्रयागराज बमरौली हवाई अड्डे से नई दिल्ली, मुबंई, भुवनेश्वर, भोपाल, बंगलूरू, बिलासपुर, पुणे और गोरखपुर की उड़ान है। शाम 5:30 बजे उड़ान का लास्ट टाइम होता है। इस लास्ट फ्लाइट को पकड़ने के लिए पैसेंजर्स को 40 मिनट कम से कम पहले आने पड़ता है। जिसके चलते कई पैसेंजर्स का पूरे दिनभर में काम भी नहीं हो पाता है। जबकि ज्यादातर ऐसे पैसेंजर्स है। जो दिनभर काम करने के बाद रात को ही रिटर्न आना चाहते है। लेकिन रात में फ्लाइट न होने के चलते रात वहीं स्टे करना पड़ता है। या फिर काम अधूरा ही छोड़कर निकलना पड़ता है। रात में फ्लाइट शुरू होने से न केवल लोगों को सहूलियत मिलेगी। बल्कि बुकिंग की संख्या में भी बढ़ौतरी आयेगी। किसी उम्मीद के साथ इसकी तैयारी की जा रही है। एयरपोर्ट के अधिकारियों की माने तो हर रूट पर कई फेरे बढ़ जाएंगे।

रात में उड़ान सेवा पर बातचीत चल रही है। विंग कमांडर ने सहमति दे दी है। नागरिक उड्डयन विभाग के डायरेक्टर जनरल से मंजूरी मिलने का इंतजार है। सेवा शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

अंचल प्रकाश, प्रयागराज एयरपोर्ट अथॉरिटी डायरेक्टर