- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमली ग्रुप में शुरू हुई रेगुलर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की क्लास
- आईआरएस, पीसीएस के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के वकील भी ले रहे फ्री क्लासेस
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पुरा व वर्तमान छात्रों के फेसबुक पर बने पेज से नित नए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी प्रयास में शामिल है, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का प्लेटफार्म। इस पेज के जरिए प्रतियोगियों को नियमित रूप से क्लासेस की व्यवस्था की गई है। जिसमें आईएएस, आईआरएस, आईपीएस जैसे अधिकारियों के साथ ही हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील भी प्रतियोगियों को तैयारी में मदद के लिए फ्री क्लासेस देने के लिए उपलब्ध हो चुके हैं। जिससे कोरोना महामारी के इस दौर में प्रतियोगियों की तैयारी में अधिक से अधिक मदद हो सके। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रतियोगी छात्रों को Http://facebook.com/UoAfamily पर जाकर क्लिक करके जुड़ना होगा।
कई अधिकारियों व वकील ने बना लिया है टाइम स्लॉट
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी परिवार के एडमिन व इलाहाबाद यूनिवर्सिटी लॉ के स्टूडेंट रहे कौस्तुभ त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक कई आईएएस, आईआरएस और पीसीएस आफिसर्स ने अपना ऑनलाइन क्लासेस का टाइम स्लॉट दे दिया है। जिसको फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिया गया है। फेसबुक लाइव के जरिए ये आफिसर्स प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ ही विशेष रूप से सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए अलग-अलग टाइम पर क्लासेस दे रहे हैं। वहीं पीसीएस जे की तैयारी के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के कई बड़े अधिवक्ताओं ने भी अपनी टाइमिंग का स्लॉट उपलब्ध करा दिया है। इसमें क्लासेस की टाइमिंग शाम 6 बजे से शुरू हो रही है। सिविल सर्विसेज के लिए टाइमिंग शाम छह बजे से है। वहीं पीसीएस जे यानी जुडिशियल सर्विसेज स्पेशल क्लासेस की शुरुआत रात 8 बजे से होती है।
कई अन्य अधिकारियों से भी चल रही बात
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी आईएएस व पीसीएस की फैक्ट्री के रूप में भी कभी जानी जाती थी। यही कारण था कि यहां के स्टूडेंट्स आज देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़े से बड़े पदों पर आसीन है। ऐसे में कई अधिकारियों से समय निकालकर क्लासेस लेने के लिए बात हो रही है। उनका शेड्यूल भी जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा। उसे भी फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिया जाएगा।
ये है टाइम स्लॉट
सिविल सर्विसेज के लिए टाइमिंग
शाम 6 बजे से
- प्रत्येक रविवार एवं सोमवार - भारतीय राजव्यवस्था - वीरेन्द्र ओझा, आयकर आयुक्त
- प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार - सामान्य हिंदी एवं निबंध - डॉ। सीएल त्रिपाठी, अपर जिला सहकारी अधिकारी
- प्रत्येक गुरुवार एवं शुक्रवार - भूगोल स्पेशल क्लासेस- निरंकार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी
- प्रत्येक शनिवार - करेंट अफेयर्स - वीरेन्द्र ओझा, आयकर आयुक्त
जुडिशियल सर्विसेज के लिए क्लासेस
रात 8 बजे से
- आरएन तिवारी, गेस्ट फैकेल्टी, यूओए, एडवोकेट हाईकोर्ट
- डॉ। अजय कुमार पाण्डेय
एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, लॉ बुक्स राइटर
- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए रेगुलर ऑन लाइन फ्री क्लासेस की शुरुआत हो गई है। कई अन्य पुराछात्र व सीनियर अधिकारियों से भी बातचीत चल रही है।
कौस्तुभ त्रिपाठी, एडमिन, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमली