प्रयागराज (ब्यूरो)। बैठक में कमिश्नर ने कहा कि जो भी परियोजनाएं प्रस्तावित है, उसके लिए यदि जमीन की आवश्यकता हो, तो उसकी उपलब्धता के संबंध में आवश्यक कार्रवाई
सुनिश्चित करा ली जाए। साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि परियोजनाओं को अंतिम रूप देते समय सभी सम्बंधित विभागों के साथ इंट्रीग्रेटेड रूप से प्रस्ताव तैयार किया जाये, जिससे कि कार्य के बारे में सभी विभागों को जानकारी रहे। कार्य करात समय उसमें किसीऔर कार्य कराते समय उसमें किसी भी तरह का दूसरे विभाग के द्वारा अनावश्यक व्यवधान न उत्पन्न होने पाये। सेतु निगम के द्वारा एसआरएन से मेडिकल कालेज चौराहा तक बनाए जाने वाले फ्लाइओवर एवं महाराणा प्रताप चौराहें से लोक सेवा आयोग, पत्रिका चौराहा तक बनाये जाने वाले फ्लाइओवर से सम्बंधित प्रस्ताव के बारे में कमिश्नर ने टीम गठित कर स्थल का निरीक्षण करते हुए योजना से सम्बंधित प्रस्ताव के सम्बंध में दो सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
अलग से तैयार करें प्रस्ताव
उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से यह भी कहा है कि जो कार्य मेला अवधि के वर्ष में होना है, उसके लिए अलग से एवं जो कार्य दीर्घकालीन परियोजनाओं से सम्बंधित है, उसके लिए अलग से प्रस्ताव बना लिया जाये। पर्यटन विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने ओल्ड कर्जन ब्रिज, नागवासुकी मंदिर, तक्षकतीर्थ मंदिर दरियाबाद, माधव सर्किट, भारद्वाज आश्रम में कराये जाने वाले सौन्दर्यीकरण के कार्य, पंचकोशीय परिक्रमा के अन्तर्गत आने वाले मंदिरों के स्थलों के सौन्दर्यीकरण सहित अन्य प्राचीन स्थलों के सौन्दर्यीकरण हेतु योजनाओं से सम्बंधित प्रस्ताव पर विचार-विमर्श करते हुए पर्यटन अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
बजट से संबंधित करें व्यवस्था
उन्होंने द्वादश माधव सर्किट के पर्यटन विकास हेतु वहां पर पार्किंग स्थल, एप्रोच मार्ग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं से सम्बंधित कार्यों को भी प्रस्ताव में शामिल किए जाने के लिए कहा है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में तेज बहादुर सप्रू अस्पताल, स्वरूपरानी चिकित्सालय, मोती लाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय तथा क्षयरोग चिकित्सालय एवं सीएससी/पीएससी में कराये जाने वाले कार्यों से सम्बंधित प्रस्तावों के बारे में विस्तृत रूप से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। कमिश्नर ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी परियोजनाएं फाइनल हो, उससे सम्बंधित बजट की व्यवस्था के सम्बंध में भी आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया भी सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग आदि उपस्थित रहे।