- पूरी हो गई इंटरव्यू प्रक्रिया, मंडे से होंगे ऑन ड्यूटी
- एक साल के लिए हुई है नियुक्ति, प्रत्येक विभाग में होगी तैनाती
प्रयागराज- कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में लगे एसआरएन अस्पताल को नए डॉक्टर्स की खेप मिली है। यह सभी अलग- अलग विभागों में नियुक्त किए गए हैं। मंडे से डॉक्टर्स को ड्यूटी पर तैनात कर दिया जाएगा। एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि कोरोना कल में पहले से डॉक्टर्स और स्टाफ की कमी थी, जिसे इस तैनाती से पूरा किया जा सकता है।
शासन से की गई थी मांग
कोरोना काल में मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों में डॉक्टर्स की कमी लंबे समय से थी। इसको लेकर शासन से नई नियुक्तियों की मांग की जा रही थी। कारण साफ था। कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की बढ़ती संख्या के आगे डॉक्टर्स की कमी ने कॉलेज प्रशासन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसके बाद संभावित तीसरी लहर की तैयारियों में लगे कॉलेज को शासन की ओर से नए डाक्टर्स की नियुक्ति की हरी झंडी दे दी गई।
प्रत्येक विभाग को मिले नान पीजी जेआर
तीन दिन तक चले इंटरव्यू में कुल 103 नॉन पीजी जेआर का चयन किया गया है। यह सभी सायकायट्रिक, गाइनी, मेडिसिन, ईएनटी, आप्थेमोलाजी, ट्रामा आदि विभागों में भेजे गए हैं। जानकारी के मुताबिक जिन मेडिकल स्टूडेंट्स को पीजी में सेलेक्शन नही हो पाता उनकी नियुक्ति नान पीजी जेआर में की जाती है। यह एक साल के लिए है। इतने डॉक्टर्स मिल जाने से अगर थर्ड वेव आती है तो मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।
बीमार हो गए थे डॉक्टर्स
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में जूनियर डॉक्टर्स भी पाजिटिव हो गए थे। जिसकी वजह से मरीजों के इलाज में प्राब्लम हो रही थी। कई वार्डो में बचे हुए डॉक्टर्स पर काफी लोड बढ़ गया था। इसके बाद से ट्रेंड डॉक्टर्स और स्टाफ की मांग की जाने लगी है। जिसको लेकर नई नियुक्तियां की जा रही हैं। इसी तरह से स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में भी सरकार ने नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है।
तीसरी लहर को लेकर तैयारी करने के आदेश दिए गए हैं। जिसको लेकर तमाम उपकरणों, वार्ड का इंतजाम करने के साथ मैन पॉवर बढाने की कवायद चल रही है। इसी के चलते 103 डॉक्टर्स का चयन किया गया है। यह मंडे से ऑन वर्क हो जाएंगे।
प्रो। एसपी सिंह, प्रिंसिपल, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज