प्रयागराज ब्यूरो ।महाकुम्भ को लेकर जो भी विकास कार्य किए जा रहे हैं वह तय समय में गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। जिससे प्रयागराज की दुनिया के सामने अलग पहचान बने। यह बात नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत मंत्री एके शर्मा ने कही। वह शनिवार को सर्किट हाउस के सभागार में महाकुम्भ-2025 के सम्बंध में कराये जा रहे कार्यों के प्रगति एवं तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।

सड़कों के साथ गलियों पर दें ध्यान

उन्होंने मुख्य सड़कों के साथ-साथ गलियों में बनायी जाने वाली आंतरिक सड़कों को गुणवत्ता परक बनाने को कहा है। कहा कि महाकुम्भ को आउट ऑफ द वल्र्ड बनाना है, जिससे हमारे जनपद एवं प्रदेश का ही नहीं बल्कि पूरे भारत वर्ष का नाम ऊंचा हो। बैठक में कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द के द्वारा बताया गया कि राज्य सेतु निगम के द्वारा कराये जा रहे कुल 14 कार्यों में तीन कार्य पूर्ण व 11 कार्य निर्माणाधीन है, जिसपर मंत्री ने सेतु निगम के अधिकारियों से समय से पीछे चल रही परियोजनाओं में कार्मिंकों व शिफ्टों की संख्या बढ़ाकर कार्य को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है।

हाईवे को लेकर जताया असंतोष

उन्होंने एनएचआई द्वारा बनाये जा रहे रायबरेली-प्रयागराज की प्रगति पर असंतोष जताते हुए कार्य को समय से पूरा कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। मलाक हरहर से गंगा नदी पर बनने वाले 06 लेन पुल के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया है। बैठक में कुम्भ मेलाधिकारी ने बताया कि संगम से एयरपोर्ट रोड के कायाकल्प की योजना, जिससे एयरपोर्ट से संगम तक मात्र 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा, का कार्य व निर्माणाधीन 09 घाटों का कार्य तेजी से चल रहा है और सभी कार्य अक्टूबर-2024 तक पूर्ण कर लिए जायेंगे। कुम्भ मेलाधिकारी ने स्वच्छ कुम्भ के लिए नगर निगम के सिटी सैनिटेशन प्लान के बारे में विस्तार से बताया। व्यापार मण्डल की एक बैठक कराकर सभी ठेलों व दुकानों के पास गार्बेज के हिसाब से डस्टबिन अवश्य रखा जाने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है।

अनटैप्ड होंगे नाले

मेलाधिकारी ने बताया कि जिन नालों को कुम्भ के समय तक अनटैप्ड नहीं किया जा सकता, उनके लिए जिओ ट्यूब टेक्नोलॉजी के माध्यम से शोधन का कार्य किया जायेगा। पर्यटन स्थलों व मंदिरों का जीर्णोद्धार का कार्य सितम्बर-2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि टेण्ट सिटी में इस बार 2 हजार टेण्ट लगाये जायेंगे, जिससे लिए ऑनलाइन बुकिंग का कार्य प्रारम्भ हो गया है। बैठक में मेयर गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, विधायक हर्ष बाजपेई, पियूष रंजन, कमिश्नर विजय विश्वास पंत, डीएम नवनीत सिंह चहल आदि उपस्थित रहे।

बड़े हनुमानजी का किया दर्शन

ऊर्जा मंत्री ने शनिवार को संगम पहुंचकर वीआईपी जेटी पर पूजन एवं अर्चन किया। इसके बाद उन्होंने किला घाट पर सिंचाई विभाग द्वारा बनाए जा रहे पक्के घाट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बड़े हनुमानजी मंदिर जाकर भी दर्शन एवं पूजन किया तथा वहां प्रस्तावित कॉरिडोर से सम्बन्धित कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि टेंडर प्रक्रिया एवं एन्करोचमेंट रिमूवल संबंधित सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने निर्माणाधीन अक्षयवट कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया तथा उन्होंने कार्य को सितम्बर माह तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।