प्रयागराज ब्यूरो । चार मई को शहर में नगर निगम चुनाव का मतदान है और 13 मई को मतगणना होनी है। शनिवार को मुंडेरा मंडी स्थित वेयर हाउस में पहुंचे डीएम संजय कुमार खत्री ने ईवीएम की कमिश्निंग, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतदान के बाद ईवीएम को सील करने के दौरान इस बार उस पर अलग-अलग रंग के स्टीकर भी लगाए जाएंगे।

किया हस्ताक्षर का परीक्षण

मतदान के पश्चात ईवीएम के जमा करने, जमा करने के पश्चात स्ट्रांग रूम में ईवीएम के रखने की व्यवस्था व मतगणना स्थल पर साफ-सफाई, विद्युत, पार्किंग की व्यवस्था जानकारी ली। ईवीएम की कंडीडेट सेङ्क्षटग के पश्चात सीङ्क्षलग, बीयू पर बैलेट पेपर लगाने, एड्रेस टैग पर संबंधित बीयू, सीयू का क्रमांक व वार्ड संख्या, सीयू की सीङ्क्षलग स्ट्रिप पर संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर का परीक्षण करते हुए ईवीएम को कमिङ्क्षश्नग के बाद वार्ड संख्या के अनुसार निर्धारित बॉक्सों में रखे जाने के निर्देश दिए।

निश्चित क्रमांक पर ही रखी जाएगी ईवीएम

मतदान के पश्चात कर्मिंयों द्वारा ईवीएम जमा करने के लिए प्रत्येक टेबल पर अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी व उनके बैठने के स्थान, जमा स्थल पर कारपेट बिछाने, बैरिकेङ्क्षडग, प्रत्येक काउंटर पर जमा होने वाली वार्ड वाइज सूची तथा साइनेज लगाने को कहा। उन्होंने ईवीएम जमा करने के बाद प्रत्येक वार्ड के बूथवार महापौर एवं पार्षदों की ईवीएम को एक साथ कंट्रोल रूम की फर्श पर अंकित क्रमांक के अनुसार निर्धारित स्थान पर रखने के निर्देश दिए। स्ट्रांग रूम में अंकित निश्चित क्रमांक पर एक ही बूथ की महापौर व पार्षद की ईवीएम मशीन के बॉक्स पर पीले व सफेद रंग के स्टीकर लगाने को कहा, जिससे उनकी अलग-अलग पहचान स्पष्ट रहेे। मतगणना स्थल पर टेबलों की संख्या व अरेजमेंट, अधिकारियों, कर्मचारियों व एजेंटों के बैठने की व्यवस्था, बैरिकेङ्क्षटग, प्रकाश, पंखा, पानी की व्यवस्था, साउंड सिस्टम की व्यवस्था की जानकारी ली। एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय भी रहे।

आज है आखिरी मौका

नगर निगम चुनाव मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान शनिवार को भी 56 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। जबकि शुक्रवार को 106 कर्मचारियों ने चुनाव की ट्रेनिंग नही ली थी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगदंबा सिंह ने कहा है कि रविवार को बिशप जानसन कॉलेज में सुबह 11 से एक बजे के बीच अतिरिक्त प्रशिक्षण सत्र रखा गया है। जो कर्मचारी रह गए हैं वह इस सत्र में शामिल हो सकते हैं। अन्यथा की स्थिति में अनुपस्थित कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा।