प्रयागराज (ब्‍यूरो)। घड़ी की सुईयां तेजी से बढ़ रही हैं। समय धीरे धीरे कम होता जा रहा है। दूसरी ओर महाकुंभ की तैयारियां अभी भी शिथिल पड़ी हुई हैं। कई कार्य समय से शुरू नही हो सके हैं। ऐसे में महज एक वर्ष का समय शेष होने पर इनके कम्प्लीट होने पर सवाल खड़े होने लगे हैं। हालांकि महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने संबंधित विभागों को समय से काम पूरा करने और उनके स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।

ये काम होने हैं पूरे
महाकुंभ 2025 के लिए दर्जनभर फ्लाईओवर, पांच दर्जन सड़कों का चौड़ीकरण, दर्जन भर अण्डर पास, रेलवे के ऊपर दो दर्जन फ्लाईओवर, पांच दर्जन चौराहों का सुंदरीकरण, दर्जन भर विद्युत उपकेंद्रों का निर्माण सहित अन्य कार्य होना है, इसमें से अधिकांश कार्य अभी तक शुरू नहीं हुए हैं। चौफटका फ्लाईओवर और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण का काम शुरू हो गया है जबकि अलोपीबाग फ्लाईओवर, मुंगरा बादशाहपुर और बदलापुर रेलवे क्रासिंग पर अभी तक फ्लाईओवर का काम शुरू नहीं हुआ है। इसी प्रकार से दर्जनभर विद्युत उपकेंद्रों के निर्माण के लिए अभी तक जमीन प्रशासन से पावर कारपोरेशन को नहीं मिली है जिससे कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इसी तरह से अन्य विभागों के कार्य अभी तक शुरू नहीं हुए हैं।

हर माह होती है समीक्षा
दूसरी महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद प्रत्येक माह कार्यों की समीक्षा करते हैं। इस दौरान वह लगातार संबंधित विभागों से कार्यों को पूर्ण कराने की हिदायत भी दे रहे हैं। बता दें कि अभी तक प्रशासन और प्रयागराज विकास प्राधिकरण पांच दर्जन सड़कों के चौड़ीकरण के नाम पर नोटिस दे चुका है। रेलवे ने कुछ फ्लाईओवर सहित अन्य कार्य शुरू कर दिया है। देखा जाए तो महाकुंभ के लिए अधिकतम एक साल का समय ही बचा है। 2019 महाकुंभ के दौरान तत्कालीन कमिश्नर आशीष गोयल और पीडीए वीसी भानुचंद्र गोस्वामी के कार्यप्रणाली की चर्चा भी इस समय चल रही है। उन्होंने पिछले कुंभ के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई थी। उस दौरान पांच दर्जन सड़कों से अतिक्रमण हटवाने के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट का फ्लाईओवर, रामबाग का फ्लाईओवर, शिवकुटी फ्लाईओवर, रेलवे पुल के नीचे दर्जन भर अण्डर पास, शहर के 10 दर्जन चौराहों का सुंदरीकरण, दर्जनभर विधुत उप केन्द्रो के निर्माण , नया एयरपोर्ट, कुंभ मेला के लिए परेड में ट्रिपलसी कार्यालय सहित अन्य कार्य पूरे हुए थे।

प्रभारी माघ मेला अधिकारी बने एडीएम दयानंद प्रसाद
महाकुंभ मेला के एडीएम दयानन्द प्रसाद को माघ मेला 2023 - 24 का प्रभारी माघ मेला अधिकारी बनाया गया है। बलिया निवासी नवनियुक्त प्रभारी माघ मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद 2008 बैच के वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी हैं। इनकी शिक्षा इविवि से हुई है। इनका प्रयागराज से विशेष लगाव रहा है। यह प्रयागराज जिले में एसडीएम, कुंभ मेला और अद्र्धकुंभ मेला में एसडीएम और कुंभ मेला 2019 में एडीएम, पीडीए में सचिव और उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में सचिव रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि शासन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका कुशलतापूर्वक निर्वहन करना है जिससे कि माघ मेला सकुशल संपन्न हो सके। कुंभ मेला के एडीएम दयानन्द प्रसाद के प्रभारी अधिकारी माघ मेला बनाये जाने पर शनिवार शाम एडीएम कुंभ मेला डा विवेक कुमार चतुर्वेदी, कुंभ मेला के तहसीलदार विवेक कुमार शुक्ला, बड़े बाबू अशोक कुमार, संस्था लिपिक चन्द्रशेखर, देवराज मिश्रा सहित कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने बुके देकर बधाई दिया है।